अल्‍मोडा

अल्मोड़ा जिले के भैसियाछाना बिकास खंड के कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन क्‍यों लटका।

रिपोर्ट  प्रताप सिंह नेगी

अल्मोड़ा जिले के भैसियाछाना बिकास खंड के कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य डेढ़ बीत जाने के बाबजूद भी अधर में लटकने के संबंध हुआ है । इससे पूर्व में जिला अधिकारी अल्मोड़ा, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा,सहचीव चिकित्सा स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण उतराखड शासन एंव महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एंवु परिवार कल्याण निदेशालय को भी अवगत कराया गया। लेकिन डेढ़ साल से भी ज्यादा समय हो गया अभी तक कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। बड़े दुःख बात है एक तरफ उतराखड सरकार बोलती है स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का निराकरण हर क्षेत्र में कर रहे हैं। परन्तु अल्मोड़ा जिले के भैसियाछाना बिकास खंड का कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य डेढ साल बीत जाने के बाबजूद भी अधर में क्यों?

रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के सदस्यों ने कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण शुरु नहीं होने पर चिंता जताई समिति के सदस्यों का आक्रोश दिन पर दिन बडते जा रहा है अस्पताल भवन निर्माण कार्य बंद के चक्कर में। दूसरी तरफ कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन के सामने कनारीछीना के दुकानदारों के मकानों को मध्य नज़र रखते हुए कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य शुरू किया जाय। ‌‌। इस संबंध मे मुख्‍यमंत्री को पत्र लिख कर समिति ने निवेदन किया है, अगर बरसात आने से पहले कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं किया तो बरसात के समय अस्पताल भवन के सामने रह रहे दुकानदारों के मकानों में भूस्खलन की दिक्कत आ सकती है। इसलिए रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के ने जल्द से जल्द कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य के लिए बजट पारित करके निमार्ण कार्य शुरु करने के मांग की।अगर शासन प्रशासन की ओर से कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य के लिए कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के सदस्यों के द्वारा उग्र आन्दोलन व धरना प्रदर्शन पर बैठने के तैयार।


भवदीय। रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति केन्द्र -कनारीछीना बिकास खंड भैसियाछाना जिला अल्मोड़ा!

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  9811943221

 

Related Posts