चमोली

जीआईसी नन्दप्रयाग . इंटर कॉलेज द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के तहत भ्रमण किया भ्रमण

रिपोर्ट  कमलेश पुरोहित

नन्दप्रयाग समग्र शिक्षा अभियान के तहत GIC इण्टर कॉलेज नन्दप्रयाग चमोली के बच्चों का (G.M.V.N) Nandprayag में शैक्षिक भ्रमण कर वहाँ की तमाम व्यावसायिक गतिविधियों की बारीकियों जानी, कॉलेज में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रम यात्रा, पर्यटन एवं आतिथ्य को जानने में बच्चों ने दिलचस्पीली, और गढ़वाल मंडल के प्रबन्धक (G.M.VN) ने और वोकेशनल टीचर गोरख पुरोहित जी ने विभिन्न जानकारियाँ बच्चों की दी, एकदिवसीय शैक्षिक भ्रमण का शुभारंभ करते हुए जाट के प्रधानाचार्य के० एस० रावत मिड और व्यावसायिक शिक्षा के संयोजक श्री ताजवर सजवाण जी ने व्यावसायिक शिक्षा का जीवन उपयोगी बताया, प्रबन्धक एवं अध्यापकों द्वारा पर्यटन के अंन्तर्गत आने वाले विभिन्न सेवाओं यातायात सेवायें फ्रन्ट ऑफिस सेवायें, फुड एण्ड बेवरेज सेवा, रूम सर्विस, फुड़ प्रोडक्शन सेवा भौर हाउस कीपिंग सेवा की विस्तार से जानकारी दी जिससे छात्रा छात्रायें पर्यटन के जरिये स्वयं को रोजगार से जोड़ सकते हैं, तथा जिला संयोजक सौजन्य से-क श्री देवाशीष खंखरियाल जी के दिशा निर्देशन मिं शैक्षिक भ्रमण सम्पन्न हुआ।

शिक्षक गौरव पुरोहित छात्रों को करियर काउंसलिंग के तौर पर सहयोग करते हैं सही दिशा के लिए छात्रों की सहायता करियर चुनने के लिए करते हैं गौरव पुरोहित का अनुभव टूरिज्म क्षेत्र में काफी मार्गदर्शक रहा है छात्रों के लिए क्योंकि वह स्वयं ही राज्य के बाहर बहुत सारे प्रदेशों में कार्य कर चुके हैं गौरव पुरोहित का अनुभव छात्रों द्वारा बताया गया कि अध्यापक की भूमिका हमेशा सरल और मृदभाषी रही है अध्यापक द्वारा छात्रों के लिए अनेक स्वरोजगार की पहल के तहत या टूरिज्म क्षेत्र में कैसे विकसित किया जाए इस प्रकार कि जानकारी से छात्रों को मोटिवेट किया जाता है!

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  9811943221

Related Posts