चमोली-चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति (पंजी.) ने मुख्य मंत्री को ज्ञापन पत्र भेजा।
रिपोर्ट पहाडो की आवाज
चमोली मे चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति (पंजी.) भूपेंद्र सिंह रावत (मुन्ना भाई), केन्द्रीय अध्यक्ष, उत्तराखंड- दिल्ली और अन्य वरिष्ठ आंदोलनकारियों ने दिनांक 23.7.2024 को चमोली के जिलाधिकारी हिमांंशु खुराना महोदय के द्वारा माननीय श्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य मंत्री, उत्तराखंड सरकार को एक ज्ञापन पत्र दिया है। समिति के अध्यक्ष ने मुख्य मंत्री जी से निवेदन किया है कि राज्य के सभी चिन्हित आंदोलनकारियों को वर्ष 2002-2006 में जो उत्तराखंड सरकार द्वारा मूलभूत सुविधाएं एवं सम्मान प्रदान किये गए थे जिसका शासनादेश संख्या 1269/30-2/2004 है, उसके अनुसार आंदोलनकारियों को मूल सुविधाएं एवं सम्मान प्रदान किए जाएं।
2.वर्ष 2002-2006 में आंदोलनकारियों के हित में आयोग द्वारा विधेयक पारित हुआ था जिसमें राज्य आंदोलनकारियों को स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों की तर्ज पर सरकार द्वारा सुविधाओं का प्रबंध किया था। उक्त विधेयक को अविलंब लागू किया जाय।
3.ज्ञापन पत्र द्वारा यह भी अवगत किया गया है कि राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बहुत कम है। सभी को एक जैसी सम्मानजनक पेंशन 20,000/- रूपये दी जाय।
4.आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को 10% क्षैतिज आरक्षण देय है उसे शीघ्र लागू किया जाए।
5.राज्य और जिला स्तर के राजकीय समारोहों में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों की तरह राज्य निर्माण आंदोलनकारियों को आमंत्रित करके उन्हें सम्मानित किया जाय।
6.तत्कालीन राज्य सरकार के कर्मचारी जो चिन्हित आंदोलनकारी हैं उन्हें भी पेंशन सहित अन्य सुविधाएं दी जाएं। साथ ही जिन राज्य आंदोलनकारियों को अभी तक चिंहित नहीं किया गया है उन्हें शीघ्र चिंहित किया जाय।
7.गैरसैण को पूर्णकालीन राजधानी बनाई जाय। वहां पर पशु पालन (जर्मन काऊ) की जमीन है जिसकी लीज वर्ष 2022-23 में समाप्त हो गई है। उस जमीन को राज्य निर्माण शहीद स्मारक बनाने के लिये प्रदान की जाय।
इस दौरान भुप्रेंद्र सिंह रावत, गोविंद सिंह रावत, मंंगला कोठियाल, मनीष नेगी, गणेशी देवी, चंद्रकला बिष्ट, सावित्री देवी,उमा देवी, भगवत सिंह, सुधा बिष्ट मौजुद रही।
(एस.पी. गौड़)
अध्यक्ष, चि.रा.आ.स. दिल्ली
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611