देहरादून-वसुन्धरा एन्कलेव,कारगी रोड़ की आन्तरिक सड़क का जीर्णोद्धार कब होगा?
रिपोर्ट प्रभुपाल सिंह रावत
ये कॉलोनी सन 1990 की स्थापित है।इससे पहले इसमें कृषि कार्य की भूमि हुआ करती थी।सन 1989-90 से ही प्लाटिग व भवन बनने आरम्भ हुए।सन 1993-94 में पहली बार इस सड़क को तत्कालीन विधायक स्वर्गीय हरवंश कपूर द्वारा बनवाया गया था,उसके बाद दिसम्बर 2016 ,के अन्तिम दिनों मेें तत्कालीन विधायक दिनेश अग्रवाल द्वारा बनायी गयी थी।उसके बाद मार्च 2017 से वर्तमान विधायक विनोद चमोली जी का कार्यकाल आरम्भ हुआ। उसी फरवरी-मार्च 2017 में पहली बार विधायक जी इस कॉलोनी में आये थे।उसके बाद कभी उनके दर्शन तक नहीं हुए।
इस सड़क की कुल लम्बाई मात्र 175 मीटर है।अभी विगत वर्ष में इस क्षेत्र में सड़क उद्धारीकारण, जीर्णोद्धार के काफी काम हुए हैं। इस सड़क के साथ बने सडकों का दुबारा जीर्णोद्धार हो चुका है,लेकिन इस लावारिस सड़क का नम्बर नहीं लग सका।इसी वर्ष में इस क्षेत्र की सभी गली,मोहल्लों की आन्तरिक सडकों के दोनों किनारों पर टाइल्स लगायी गयी,लेकिन वो भी इस कॉलोनी वासियों के लिए नसीब नहीं हुई। अब क्या कारण रहा होगा,ये वही लोग बता सकते हैं।
इन आठ सालों में कई बार पेयजल पाइपलाइन बिछाने,टूटने,गैस पाइपलाइन बिछाने आदि से सड़क जगह-जगह टूट फूट चुकी है।सड़क अपने-आप को व्यवस्थित रखने को मरम्मत व जीर्णोद्धार की मांग कर रही है।
कॉलोनी वासियों की मांग है कि इस सड़क का भी जीर्णोद्धार अन्य गली मोहल्लों की भांति व किनारे किनारे टाइल्स लगाकर इस सड़क की जिन्दगी संवारने का अनुरोध कर रही है।इसे लावारिस का दर्जा न दिया जाये।अब इस खबर का क्या असर देखने को मिलता है।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 9811943221