देहरादून रुद्रप्रयाग

रोबिन बिष्‍ट को पुलिस अधीक्षक अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

Satpal Negi –   Ruderparyag

 

उत्तराखंड पुलिस के 2015 बैच के #उप_निरीक्षक_श्री #रोबिन_सिंह_बिष्ट उम्र (30 वर्ष) पुत्र श्री रमेश बिष्ट निवासी ग्राम चौंडी, पट्टी मल्ला बदलपुर, तहसील लैंसडौन, जनपद पौड़ी गढ़वाल हाल 110 शहीद भगत सिंह कॉलोनी अधोईवाला, देहरादून जिनकी तैनाती उखीमठ थाना रुद्रप्रयाग में थी।
जिनको दिनांक
10/6/2020 की शाम को पेट दर्द की शिकायत हुई तो उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उखीमठ ले जाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
फोटो
जिनका आज दिनांक 11/6/2020 को जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में पोस्टमार्टम के पश्चात पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग की उपस्थिति में जनपद के सभी अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

उप निरीक्षक श्री रोबिन सिंह बिष्ट के 2016 में पास आउट होने के पश्चात इनके द्वारा जनपद हरिद्वार उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग में अपनी सेवा दी गई। जनपद में अपनी सेवा व सौम्य व्यवहार के कारण साथी कर्मियों एवं जनता के मध्य खास छवि रखने वाले जिनको जनपद पुलिस एक सच्चे पुलिसकर्मी के रूप में सदैव याद रखेगी।

इस दुःख की घड़ी में समस्त पुलिस परिवार उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *