चमोली

चमोली-नन्दानगर घाट में बरसात का कहर सडके टुटी जगह जगह घरो को खतरा।

रिपोर्ट  कमलेश पुरोहित

26 जुलाई की रात क्षेत्र मे अधिक बारिश होने के कारण खडगोली कांडईपुल के आसपास बहुत नुकशान हुआ निकट बजार में मालवा आने से व्यापारियों को डर बना हुआ है ऐसे ही बारिश होती रही तो बाजर मे घरों को खतरा बन जाएगा अधिक बारिश के कारण छोटे छोटे नालों ने लिया बड़ा रूप रोड दो हिस्सों में बदल गयी जिससे काफी नुकसान हुआ है मुख्य मार्ग नंदा नगर भी बंद हो गया

ग्रामीणों के घर के आसपास की सुरक्षा दिवाले टूट गयी जिससे लोगों को मकान की सुरक्षा का डर बना जगह जगह भूस्खलन होने के कारण रास्ते बंद हुए हैं वही आपदा कंट्रोल रूम से संपर्क करने के पश्चात अवगत हुआ है कि मौके पर निरीक्षण कर सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611

Related Posts