अल्‍मोडा

लोअर माल रोड से रैला पाली मोटर मार्ग के निर्माण एवं गैस गोदाम लिंक मार्ग का सुधारीकरण न होने पर जनहित में करूंगा मुख्य अभियंता लोक निर्माण कार्यालय में धरना प्रदर्शन,जिम्मेदार होगा विभाग -बिट्टू कर्नाटक

रिपोर्ट प्रताप सिंह नेगी

अल्मोड़ा-आज पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने लोअर माल रोड से रैला पाली-सरकार की आली-विकास भवन प्रस्तावित मोटर मार्ग का स्थानीय जनता एवं विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस अवसर पर श्री कर्नाटक ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षों पूर्व इस सड़क की स्वीकृति मा० मुख्यमंत्री के द्वारा दी गई थी लेकिन इतना लम्बा समय बीत जाने के बाद भी सड़क का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है जो अपने आप में बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री कर्नाटक ने कहा कि इस मोटर मार्ग के निर्माण से जहां एक ओर अल्मोड़ा शहर में यातायात का दबाव कम होगा वहीं दूसरी ओर उसके साथ ही उन निचले क्षेत्रों में रहने वाले स्थानीय लोगों जिन्हें आज सड़क न होने से अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है उनकी भी आवागमन की समस्याओं का समाधान हो सकेगा । उन्होंने कहा ऐसा लगता है कि विभागीय अधिकारी इस मार्ग के लिए मुख्यमंत्री घोषणा के बावजूद आंखें मूंदे बैठे हुए हैं, यदि अब अविलंब लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क के निर्माण के लिए यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो वह स्थानीय जनता के साथ लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के कक्ष के बाहर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों की होगी।साथ ही श्री कर्नाटक ने कहा कि गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग जो लंबे समय से सुधारीकरण के लिए तरस रहा है उसके सुधारीकरण का कार्य भी लोक निर्माण विभाग के द्वारा प्रारंभ नहीं किया जा रहा है जिससे जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। श्री कर्नाटक ने कहा कि विगत सप्ताह पूर्व में उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग पर बुलाकर मार्ग सुधारीकरण की मांग की गई थी,लेकिन इसका भी अधिकारियों पर कोई असर नहीं हुआ, श्री कर्नाटक ने कहा कि गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग शहर का मुख्य लिंक मोटर मार्ग है लेकिन आज इसकी स्थिति इतनी बदहाल है कि यहां से गुजरने वाले दो पहिया वाहन चालक लगातार चोटिल हो रहे हैं।यहां तक कि यहां से निकलने वाले सैकड़ो स्कूली बच्चे,बुजुर्ग नागरिकों को इस मार्ग से पैदल चलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग स्पष्ट रूप से यह समझ ले कि अब यदि यथाशीघ्र उसके द्वारा लोअर मालरोड- रैला पाली- सरकार की आली विकास भवन मोटर मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया एवं गैस गोदाम लिंक मार्ग के सुधारीकरण कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई तो वह स्थानीय जनता के साथ लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के कक्ष के बाहर धरना प्रदर्शन/आमरण अनशन करेंगे। जिसके लिए विभाग व उसके उच्च अधिकारी तैयार रहें।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611

Related Posts