कल्जीखाल-ग्रामीण आजीविका मिशन नयाय पंचायत घण्डियाल की वार्षिक आम सभा की बैठक

रिपोर्ट जगमेाहन डांगी
ग्रामीण आजीविका मिशन नयाय पंचायत घण्डियाल की वार्षिक आम सभा की बैठक में धरातल पर कार्य करने की जरूरत आजीविका मिशन के तहत आत्म निर्भर बन रही महिलाएं- खंड विकास अधिकारी लखेड़ा
आज दिनांक 24.07.2024 को विकासखंड कल्जीखाल के अंतर्गत योग्यता CLF घंडियाल की ब्लॉक सभागार में खंड विकास अधिकारी जीपी लखेड़ा की अध्यक्षता में वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया जिसमे निम् बिंदुओं पर रीप परियोजना, NRLM, पशु विभाग, कृषि विभाग तथा उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया जैसे-
रीप परियोजना के तहत अल्ट्रा पुअर लाभार्थियों को परियोजना द्वारा आजीविका हेतु ऋण रहित रु० 35000/- की धनराशि दी जाती है जो 2 साल बाद रु० 3500/- मासिक की 10 आसान किश्तों में सहकारिता को वापस करनी होगीI
व्यक्तिगत उद्यम स्थापना के अंतर्गत इच्छुक लाभार्थी को 100000 तथा 300000 लागत के उद्यम में 30% रीप परियोजना द्वारा सहयोग राशि दी जाती है जिसमे योग्यता CLF के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में 2 उद्यम गतिमान हैं तथा वर्ष 2024-25 हेतु 7 उद्यम प्रक्रिया में हैंI
वित्तीय वर्ष 2023-24 तथा 2024-25 में जमा किये गए शेयर धन तथा रीप परियोजना द्वारा प्राप्त मैचिंग ग्रांट की जानकारी दी गई तथा सहकारिता के व्यापार बढ़ोत्तरी हेतु चर्चा की गईI
इसके अलावा NRLM के अंतर्गत ब्लॉक मिशन प्रबंधक श्री सुनील राणा के द्वारा समूह गठन, CIF, रिवॉल्विंग फण्ड, CCL आदि पर विस्तृत जानकारी दी गई I
उक्त अवसर पर खंड विकास अधिकारी गंगा प्रशाद लखेरा, ABDO श्री भीम सिंह नेगी, सहायक प्रबंधक संस्था एवं समावेश श्रीमती वंदना रतूड़ी-रीप पौड़ी, पशु चिकित्सा अधिकारी श्री मनीष नेगी, सहायक कृषि अधिकारी श्री सुधीर नौटियाल, सहायक उद्यान अधिकारी त्रिभुवन गुसाईं CLF अध्यक्षा श्रीमती उर्मिला देवी, BMM सुनील राणा, M&E-FA वी०पी० सिंह तथा CLF स्टाफ श्रीमती मोहिनी देवी, श्री प्रदीप कुमार, श्री पूजा देवी, श्री रौशनी देवी उपस्थित थेI रिपोर्ट जगमोहन डांगी
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611