सराइखेत क्षेत्र में बिजली की समस्याओं को लेकर तहसील प्रशासन के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन

चित्तौड़खाल,इकुखेत,लखोरा, सराइखेत क्षेत्र में बिजली की समस्याओं को लेकर 16 जून प्रातः 10 बजे इकुखेत आंदोलनकारियो की धरती पर होगा सांकेतिक आक्रोश/आंदोलन । लगातार बिजली की समस्या को लेकर जनता परेशान है कुछ दिन पूर्ब मा.मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन भी दिया गया था ऑनलाइन उसके पश्चात भी कोई समाधान नहीं हुआ क्षेत्र में बिजली की समस्या का स्थाई समाधान किया जाय । बिजली न होने से मंगरुखाल पम्पिंग पेजयलआपूर्ति से गई गांव प्रभावित ।
तत्काल किया जाय समाधान–लम्बे पॉवर कट घंटों बिजली गुल , लॉवोल्टेज, फ्लेक्टवेशन, और बढे हुये दाम सरकार वापस लें उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश हैं हमे बिजली सब्सिडी दर पर उपलब्ध कराई जाय । इकुखेत लखोरा क्षेत्र में सबस्टेशन की बनाया जाय जो मांग लम्बे समय लंबित हैं ।
ज्ञापन प्रकाश आर्य नाजर तहसील स्याल्दे के माध्यम से दिया दिया मौके पर सुनील टम्टा अध्यक्ष उत्तराखण्ड जनकल्याण समिति
व्यापार मण्डल अध्यक्ष इकुखेत जोगा सिंह नेगी, आरती देवी ग्राम प्रधान, नरेन्द्र कुमार, ललित भंडारी गिवाईपानी, गौतम ध्यानी रहे मौजूद ।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611