पौडी

खैरालिंग कौथीग में अपेक्षा से अधिक जुटे श्रद्धालु, इस वर्ष मेला निर्विगन संपन्न मेले में उमड़ा आस्था का जन सैलाब

रिपोर्ट जगमोहन डांगी

खैरालिंग कौथीग में अपेक्षा से अधिक जुटे श्रद्धालु, इस वर्ष मेला निर्विगन संपन्न मेले में उमड़ा आस्था का जन सैलाब दूसरे दिन लोक गायक अनिल बिष्ट एवं गढ़ कला सांस्कृतिक मंच के कलाकारों की रही धूम

वॉलीबॉल और क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के विजेताओं एवं उपविजेताओं को मुख्य अतिथियों के द्वारा नगद धन राशि और प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर किय पुरुस्कृत


पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक के सुप्रसिद्ध खैरालिंग कौथीग में उमड़ा आस्था का जन सैलाब हजारों श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे हैं। तमाम व्यवस्थाओं के बीच मेला निर्विघ्न रूप से संपन्न हो गया है। श्रद्धालु इस साल अपेक्षा से अधिक मेला परिसर में पहुंच रहे हैं। शादी विवाह का सीजन न होने से इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होने का भी एक कारण माना जा रहा है। पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग व जय खैरालिंग महादेव मंदिर समिति व्यवस्थाओं में जुटी है।पूरे मनोयोग से श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ की चलते भेंट की लाइन में दर्शन करने वालों का तांता लगा रहा दो सत्र में आयोजित सांस्कृतिक एवं धार्मिक मेला कार्यक्रम में प्रथम सत्र में लोक गायक अनिल बिष्ट श्री गणेश वंदना से की तो वही लोक गायिका रेनू बाला ने जय मां धारी देवी के भजन से मां की संस्तुति की लोक गायक अनिल बिष्ट ने जय बाबा खैरालिंग पर आधरित भजन की प्रस्तुति दी वही उन्होंने अपना लोकप्रिय भजना जय हनुमंता श्रीराम भक्त पर सभी श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया गढकला संस्कृति मंच पौड़ी के कलाकारों ने एक के बाद एक नॉन स्टॉप भजनों की एवं और श्रद्धालुओ के फ्रमाइस पर विभिन प्रस्तुतियां दीं। मेले में प्रथम सत्र में मुख्यातिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी,उपाध्यक्ष श्रीमती रचना बुटोला,जिला पंचायत सदस्य आरती नेगी,जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल मिंटू,विशिष्ठ अतिथि डीसीबी के निवर्तमान अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत कुट्टी भाई,जिला पंचायत अभियंता सुदर्शन रावत,नरेंद्र नेगी पूर्व निर्देशक डीसीबी कोटद्वार की मौजूदगी रही


जबकि समापन सत्र और खेल में प्रतिभाग करने वाले विजताओं एवं उपविजेताओं पुरुस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी, विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बीना राणा एवं प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र सिंह राणा,मेले में खेल आयोजित कार्यक्रम करवाने वाले स्वर्गीय नरेंद्र उनियाल मेमरियाल ट्रस्ट के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार नागेंद्र उनियाल ने विजेता एवं उपविताओं मुख्य अतिथियों के द्वारा नगद धनराशि एवं स्मृति प्रशस्ति पत्र वितरण किए जय खैरालिंग महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष अनिल नेगी एवं उनकी टीम ने सभी अतिथियों एवं मेले में सहयोग करने वाले सभी सम्मानित लोगो का खैरालिंग महादेव का पटका एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर

सम्मानित किया,उन्होंने मेले में शांति व्यवस्था बनाने श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया,उन्होंने कहा इस बार भीड़ अधिक होने के वाबजूद पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग का अच्छा सहयोग मिला जिसके कारण तमाम व्यवस्थाएं शांति पूर्ण ढंग से सम्पन हो गई इस अवसर पर खेल संयोजक एव जय खैरालिंग महादेव मंदिर समिति के सचिव विवेक नेगी,कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन सिंह पटवाल छात्र संघ अध्यक्ष पौड़ी रितिक असवाल,मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष बलवंत सिंह नेगी,जसपाल नेगी,मोहन सिंह नेगी,मनीष खुग्शाल,पुजारी विनोद भारद्वाज,विनोद भट्ट,उत्तराखंड के वरिष्ठ रंगकर्मी एवं साहित्यकार गणेश खुगशाल गणी,कार्यकम का संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य त्रिभुवन उनियाल ने किया!

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  9811943221

Related Posts