हरिद्वार

हरिद्वार-परंपरागत छात्र अब नहीं कर पाएंगे संस्कृत विश्वविद्यालय से दो विषय में आचार्य

अजब गजब संस्कृत विवि का अनोखा फरमान

रिपोर्ट -सागर खेमरिया

छात्रों ने किया विरोध संस्कृत विश्वविद्यालय बहादराबाद द्वारा निकाला गया आदेश विश्वविद्यालय द्वारा फरमान जारी करते हुए अवगत कराया गया कि अब नहीं होगा उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में अध्यनरत छात्र एक से अन्य विषयों आचार्य की डिग्री नहीं कर पाएंगे जिसमें इसके खिलाफ छात्रों किया विरोध शिकायतकर्ता भगवती नौटियाल द्वारा बताया गया एक और जहां संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्रों की कमी से जूझ रहे हैं वहीं कुलपति के मनमाने फरमान लगातार जारी हैं संस्कृत विवि के कुलपति लगातार कर रहे हैं

कपिल शर्मा जौनसारी ने किया विरोध कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन लगातार कर रहा है मनमानी पीएचडी में किया एसटी कोटे का आरक्षण खत्म अब कर रहे हैं पीजी कोर्स किया वंचित

परंपरागत छात्रों का शोषण जहां एक और विश्वविद्यालय में अनेक विषयों में आचार्य की डिग्री कराई जाती है वहीं अब नया आदेश जारी कर दिया कि विवि में एक बार ही आचार्य करवाया जाएगा जिससे कि विश्वविद्यालय में पहले ही छात्र संख्या कम है विश्वविद्यालय के आर्थिक कमी से जूझ रही है अब छात्र केसे व्यवसायिक कोर्स में दाखिला ले पायेगे जहाँ विवि द्वारा इतिहास पत्रकारिता कंप्युटर जैसे कोर्स कराई जा रहे हैं अब छात्रों द्वारा अन्य विषय में किस आधार पर विश्वविद्यालय में दाखिला लिया जाएगा विवि पर आपत्ति दर्ज करते हुए आदेश को निरस्त करने की मांग की गई शिकायतकर्ता भगवती नौटियाल।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  9811943221

Related Posts