हरिद्वार

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया नारद मुनि दिवस

रिपोर्ट कमलेश पुरोहित

24 मई 2024 को उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में आरएसएस संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में नारद मुनि दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसमें की देव ऋषि नारद मुनि के दौर से वर्तमान तक पत्रकारिता के संबंध में जानकारियां दी गई प वही उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के मा कुलपति दिनेश चंद्र शास्त्री महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि विश्वविद्यालय में भी पत्रकारिता क्षेत्र में काफी विस्तार से कार्य किया जा रहा है पठान-पाटन के क्षेत्र में भी काफी गतिविधि रही है विश्वविद्यालय के ओर से भी व्याख्यान प्रस्तुत किया गया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के

छात्र रितेश तिवारी कपिल शर्मा जौनसारी मौजूद रहे अध्यापक डॉ रुपेश शर्मा जी व डॉ परविंदर कुमार जी का कहना है कि पत्रकारिता के नए-नए आयाम को सीख कर छात्र अपने जीवन में नए-नए प्रगति हासिल कर सकता है पत्रकारिता के माध्यम से सामाजिक बदलाव किया जा सकता है देव ऋषि नारद मुनि के विषय को जानने के बाद उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य करने वाले छात्रों को नई जानकारी प्राप्त हुई

इस मौके पर उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग के छात्र शिक्षा शास्त्र विभाग के अध्यापक मौजूद रहे

नारदजी मुनि कि जयंती मानने के सम्बन्ध मे जानकारी दी गई। 13 वर्ष से नारद मुनि कि जयंती मनाई जाती है जिसमें
संगठन मंत्री के द्वारा बताया गया कि आज के दौर मे नारद मुनि के सम्बन्ध मे भ्रामक जानकारी दी जाती है
.नारदजी जी देवताओ के संवाददाता है नारदजी जी का कार्य सभी पक्षों मे समस्या के सहयोग करना व संपादक के साथ कार्य करना

नारदजी के सम्बन्ध मे वर्तमान दौर मे कहीं काटरून का स्वरूप दिया गाय है और कही गलत जानकारियां के
के रूप के वर्णन किया गया है

नारद जी कार्य तीनों लोक मे भरण करना व सही और गलत जानकारी से जन। कल्याण मे सामंजस्य स्थापित करने का कार्य किया जाता था

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  9811943221

Related Posts