रीठागाड पट्टी कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण बंद होने पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन।
रिपोर्ट प्रताप सिंह नेगी अल्मोडा
अल्मोड़ा -रीठागाड पट्टी कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल बंद व कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण बंद होने के कारण भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतोष राम ने जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन खोलने के लिए कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य के जिला अधिकारी को बातचीत की। ज्ञापन सौंपते हुए लछम सिंह रावल, पुष्कर मेहता, हरेंद्र बोरा , मनोज कुमार आदि मौजूद रहे! सतोष राम ने बताया की यदि सरकार ने उनकी नही सुनी तो जनआंदोलन करना पडेगा।