ब्रकिंग न्यूज ,गढ़वाल डुंड प्रयाग मे मैक्स100 मीटर खाई मे गिरी
आज 23-12-19 को लगभग 6 बजे एक वहांन मैक्स UK12 TA 0359कीर्तिनगर से मलेथा जा रही थी डुंड प्रयाग में क़रीब 5-15 बजे 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी गाड़ी में एक महिला व दो व्यक्ति सवार थे जो गंभीर घायल है सभी को पुलिस द्वारा 108 के माध्यम से श्रीनगर अस्पताल भिजवाया गया है । नाम घायल
सुनीता पुत्री भगवान सिंह उम्र 19 वर्ष
भगवान सिंह पुत्र बचन सिंह उम्र 51 वर्ष
सुनील पुत्र सूरत लाल उम्र 35 वर्ष
निवासीगण ग्राम गवाना जाखी डागर कीर्तिनगर
रिपोर्ट सत्यपाल नेगी रुद्रप्रयाग गढवाल