द्वारीखाल के सी0डी0एस0 शहीद विपिन रावत के ग्राम सैणा में भगवान पशुपतिनाथ मन्दिर एवं शहीद विपिन रावत की प्रतिमा के लिए किया गया भूमि पूजन।
रिपोर्ट विक्रम पटवाल
विकासखण्ड द्वारीखाल के अन्तर्गत ग्राम सैणा में सी0डी0एस0 शहीद विपिन रावत के ग्राम सैणा में आयोजित कार्यक्रम में पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती अध्यक्ष परमार्थ निकेतन ऋषिकेश,पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत,प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा पूर्व विधायक महाराष्ट्र बाब्रवान खदाड़े रेड्डी, डा0 हरिवंश राय बच्चन संस्थापक के निवृत्ति यादव की उपस्थित में भगवान पशुपतिनाथ मन्दिर एवं सी0डी0एस0 शहीद विपिन रावत की प्रतिमा का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सांसद ने शहीद को श्रद्धाजलि आर्पित की तथा उन्हे देश का सबसे महान व्यक्ति कहा उनकी शहादत से देश को नई दिशा मिलेगी चिदानंन्द स्वामी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं भगवान पशुपतिनाथ मन्दिर निर्माण के लिए 151000 रू0 एवं शहीद के गांव में सैनिक स्कूल निर्माण के लिए 151000 रू0 शुरूवाती तौर पर भेट स्वरूप प्रदान किए। देवी प्रसाद बलूनी सेवा फांउन्डेशन सदस्य द्वारा 5 लाख 1 हजार रू0 मन्दिर निर्माण हेतु भेट स्वरूप प्रदान किया गया। महेन्द्र सिंह राणा ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि हमने पहिले ही अपने सभागार का नाम सी0डी0एस0 शहीद विपिन रावत के नाम पर रख कर उनके प्रति यह सच्ची श्रद्धाजलि होगी इस अवसर पर हरीश रावत,संस्थापक सेवा फांउन्डेशन डां0 भागवत कराड़,कण्वाश्रम के संस्थापक विश्वपाल जयन्त शहीद के भाई कर्नल रिटा0 विजय सिंह रावत चाचा भारत सिंह रावत ,सुरेन्द्र ंिसह रावत,हरीनन्दन सिंह रावत,प्रधान बिरमोली मानसी देवी,प्रधान जवाड़ राजेश बिष्ट,प्रधान कण्डा नीरज कण्डवाल, प्रधान बनाली गणेश कण्डवाल,उद्योगपति रजनीश रावत,खण्ड विकास अधिकारी हरेन्द्र सिंह कोहली,सहायक खण्ड विकास अधिकारी विद्यादत्त रतूड़ी महिला मंगल दल एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।