पौडी

द्वारीखाल में प्रमुख महेन्द्र राणा ने हरी झण्डी दिखाकर कूड़ा वाहन को किया रवाना

रिपोर्ट  विक्रम पटवाल

आज विकासखण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में प्रमुख महेन्द्र राणा ने भारत सरकार द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत विकासखण्ड में कूडा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया यह कूडा़ वाहन विकासखण्ड के बाजारो एवं रोड़ से सटे गांवो से कूड़ा एकत्र कर डम्पिंग जोन तक ले जायेगा। महेन्द्र राणा ने कहा कि स्वच्छ द्वारीखाल सुन्दर द्वारीखाल,हम सबका एक ही नारा साफ सुथरा हो द्वारीखाल हमारा।स्वच्छता कार्यक्रम को धरातल पर उतारने के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अच्छा प्रयास किया जा रहा है। गंदगी होने से कई प्रकार की बीमारियॉ फैलती है। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा भी स्वच्छता के प्रति आमजन मानस को जागरूक किया जा रहा है,आज प्रत्येक घर में शौचालय बन चुके है,साथ ही हमारी राज्य सरकार द्वारा कूडा फैलाने वालो को दण्डित करने का भी प्रावधान किया है। द्वारीखाल को स्वच्छ व सुन्दर बनाए रखने एवं प्रत्येक नागरिक अपने घर गांव,ग्राम पंचायत एवं विकासखण्ड को स्वच्छ रखने में सहयोग करें तभी हमारा विकासखण्ड स्वच्छता कार्यक्रम में अग्रणी रहेगा।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी हरेन्द्र कोहली सहायक खण्ड विकास अधिकारी विद्या दत्त रतूडी,ए0डी0ओ0 पंचायत जयदीप रावत जी,एडीओ समाज कल्याण हरपाल रावत,एडीओं सहकारिता केदारदत्त कण्डवाल,प्रशासनिक अधिकारी कुमलानन्द बलोधी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी,ग्राम विकास अधिकारी,रोजगार सेवक,एन0आर0एल0एम0 स्टाफ विकासखण्ड के अधिकारी कर्मचारी महिलाएं एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

पहाड से जुडी अन्य अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाऐ

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *