उत्तराखण्ड आज कोराना के 72 नये पॉजिटिव मामलेआये कुल 317
सत्यपाल नेगी/पहाड़ो की आवाज
आज शाम 8 बजे तक पूरे राज्य मे 72 नये पॉजिटिव मामले सामने आये,,,इन मे सभी दिल्ली,,मुम्बई, अहमदावाद गुजरात,,,गुड़गाँव,,, से आये प्रवासी है,,1 संक्रमित कुमाऊँ मे दूसरे के सम्पर्क मे आने से सामने आया।
राज्य मे अब तक 317 का आंकड़ा हो गया,, लगातार बढ़ते आंकड़ो से आम लोगों मे भी बनता जा रहा है।
राज्य के अंदर आने पर उनका कोई कोराना टेस्ट न होने से गांव मे जा रहे है वहां पर कोई उपाय नही वहां जाकर जो िस्थिाति सरकार क्या करेगी पता नही गांव के लोगो से अनुरोध अपना ध्यान रखे बाहर से आने वाले को अलग ही रखे 14 िदिन तक जीवन है तो सब कुछ है।