Uncategorized पौडी

यात्रा सीजन के चलते रिखणीखाल के पैनो घाटी में यातायात के साधनों का घाटा,प्राइवेट टैक्सियों की पौ बारह,जनता बेहाल व मजबूर।

रिपोर्ट प्रभुपाल सिंह रावत
जानकारी में आया है कि यात्रा सीजन के प्रारम्भ होने से हर साल पैनो घाटी में गढ़वाल मोटर्स ओनर्स यूनियन लिमिटेड की बसों का टोटा पड़ जाता है।लगभग 75% बसें यात्रा सीजन के लिए आरक्षित की जाती है,जिससे पैनो घाटी की रोजाना की यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है।आम जनमानस के लिए कोटद्वार बाजार तक रोजमर्रा की चीजें खरीदने बाजार आना जाना व बाहरी प्रदेशों से अपने घर लौट रहे नौकरी पेशा वालों को परेशानी हो जाती है।इस क्षेत्र के लिए केवल दिनभर में केवल दो बसें चलती हैं।एक कोटद्वार रिखणीखाल दूसरी कोटद्वार- तोल्योडाडा हैं।वो भी कोटद्वार- तोल्योडाडा कभी कभार बन्द कर देते हैं।
आजकल पहाड़ों में शादी-ब्याह ,पूजा-पाठ,कौथिक व अच्छा मौसम आदि के लिए लोग पहाड़ों का रुख करते हैं,लेकिन देखा गया है कि ये लोग यातायात के अभाव में पैदल ही अपना झोला पीठ पर लटकाये चलते हैं।
अब रही बात प्राइवेट टैक्सियों की वे भी इस सीजन में शादी-ब्याह,हरिद्वार स्नान आदि कार्यों के लिए बुकिंग पर  रहते हैं।यदि कभी सुलभ हो भी गये तो ये भी मनमाफिक किराया भाड़ा राहगीरों से वसूलने में पीछे नहीं रहते।ये भी आठ सवारी की जगह पन्द्रह बीस सवारी ढोकर चलते हैं।इनकी छतों पर भी लोग सफर करते पाये जाते हैं।जैसे गाडियू पुल से द्वारी का किराया पांच सौ रुपए दूरी मात्र सात किलोमीटर,द्वारी से नावेतल्ली किराया चार सौ रुपए दूरी मात्र पांच किलोमीटर,कोटडीसैण से रजबौ मल्ला किराया पांच सौ रुपए दूरी मात्र पांच किलोमीटर इसी प्रकार सिलगाव,क्वीराली,चैड चैबाडा आदि।अब आमजन क्या करे।मजबूरी में जाना ही पड़ता है।इसी का फ़ायदा उठाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते।वैसे भी इस इलाके में बाघ का आतंक जग जाहिर है,अगर अकेला या रात हो गयी तो फिर जान भी जा सकती है।अब बाहरी लोग जो नौकरी पेशा पर हैं,घर जायें तो कैसे जायें।प्रवासी बन्धु अपने गाँव जाने के लिए उत्सुक रहते हैं लेकिन जब यातायात की समुचित व्यवस्था न हो तो वे भी पाँव पीछे खींच लेते हैं।इस पैनो घाटी की यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है।कोई सुधार लेने वाला नहीं है।खासकर इन गाँवो को ज्यादा परेशानी है,द्वारी,नावेतल्ली,नावेमल्ली,गवाणा,टान्डियू,सतगरिया,क्वीराली,चैड चैबाडा,तोल्योडाडा ,सिलगाव,चिलाऊ आदि।
द्वारी- भौन सड़क मार्ग को बने हुए बीस साल हो गये है लेकिन यह भी आधा तक ही वाहन च ने लायक है।ये भी अधूरा ही है।न जाने कब तक बनेगा।अब ऐसे में नम्बर वन राज्य का दर्जा कैसे मिल पायेगा।अभी भविष्य के गर्भ में है।
शासन प्रशासन से अनुरोध है कि इस पैनो घाटी के लिए यातायात को सुलभ बनाया जाये तथा लूट-खसोट प्राइवेट वाहनों पर लगाम कसी जाये।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *