पशु विभागद्वारा ग्राम टंडोली,नैनीडांडा मे पशु पालन गोष्ठि का आयोजन
नैनीडांडा,पौडी
कुलदीप रावत
दिनांक 05 फरबरी 2020 बुधवार को नैनीडांडा ब्लॉक के ग्राम सभा टंडोली के पंचायत भवन मे ग्राम प्रधान दीपक कण्डारी द्वारा और पशु विभाग नैनीडांडा से पशु चिकित्सक डॉ राहुल सिंह जी की टीम द्वारा एक पशु पालन गोष्ठी का ग्राम सभा के लिए आयोजन किया गया । इसमे कुल 20 किसानों पशुपालको ने अपने जानवरो से संबंधित समस्या (बीमारी) की बात रखी।
गोष्ठी में किसानों एबम पशुपालको की समस्या का समाधान एबम दवा का वितरण निशुल्क किया गया। वहीं गोष्ठी के दौरान किसानों एबम पशुपालको को पशु बांझपन, कृत्रिम गर्भाधान तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई और उसका लाभ उठाने का अनुरोध किया गया और गोवंश के सर्दी से बचाव के उपाय, टीकाकरण, बधियाकरण, संतुलित पशु आहार सहित अन्य विषयों के बारे में समझाया गया।