रिखणीखाल के ग्राम पंचायत भवन नावेतल्ली की हालत जर्जर, जीवित रहने की लगा रहा गुहार।
रिपोर्ट प्रभु पाल सिंह रावत
जनपद पौड़ी गढ़वाल के ग्राम पंचायत नावेतल्ली में जून 2008 में स्वर्गीय दिलवर सिंह गुसांई की स्मृति में भूमिदान देकर पंचायत भवन बनाया गया था,लेकिन तब से अभी तक मरम्मत के अभाव में दम तोड़ रहा है।इन पन्द्रह सालों में मरम्मत के नाम पर सिर्फ लीपापोती ही होती रही।आज की तिथि में भवन जीर्ण शीर्ण हालत में है।भवन के छत का लेंटर जगह-जगह से उखड़ गया है।खिड़की दरवाजे रंग रोगन के अभाव में सड़ गल गये हैं। भवन का फर्श भी उखड़ गया तथा जमीन दब गयी है।छत भी झुक गयी है।रंग रोगन के नाम पर सफेदी की जगह काला काला ही नजर आता है।छत पर कयी जगह चगते हैं। कभी भी छत गिर सकती है।कयी बार हुक्मरानों को अवगत कराया गया लेकिन निराशा ही हुई।
अब क्या पता इस खबर के जाने से जिला प्रशासन के ऑख कान खुल जाये।सरकार दावे तो बहुत करती है लेकिन असली हकीकत यही है जो कैमरे के सामने है।