गाजियाबाद रामपार्क विस्तार मे उतराखण्ड राज्य स्थापना दिवस बडी धूमधाम से मानया गया
दिनांक 19 नवम्बर को उतरांचल सांस्कृतिक भ्रातृ समिति (पजीः) रामपार्क विस्तार द्वारा उतराखण्ड राज्य स्थापना दिवस बडी धूमधाम से मानया गया , उतराखण्ड की लोक गायिका मजुं सुन्दीरियाल और पर्वतीय कला सगम के निर्देशक भगवत मनराल ग्रुप ने अपने गीतो से लोगो को नाचने और झूमने पर
पर मजबूर कर दिया,मुख्य अतिथि रुप में उतराखण्ड के पुर्व मुख्य मंत्री एवं गढवाल सांसद श्री तीरथ सिहं रावत जी ने अपने सदैश मे मोदी सरकार की निति का उलेख कर क्षेत्र की जनता और समिति सभी के पदाधिकारी को उतराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी।
कार्यक्रम मै पौडी गढवाल के विधायक श्री राजकुमार पौरी जी उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा पौरी जी ,करवाल नगर के विधायक लोक प्रिय विधायक एवं दिल्ली विधान सभा प्रतिपक्ष नेता श्री मोहन सिहं बिष्ट जी, उतराखण्ड के प्रसिद्ध समाज सेवक एवं हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सजय शर्मा दलमोडा जी, उतराखण्ड के प्रसिद्ध भाजपा नेता एवं उतराखण्ड प्रकोष्ठ भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री अर्जुन सिहं राणा जी, एवं वार्ड नः 29 के सभासद कविता
कुलवीर चौहान एवं भाजपा युवा नेता उदय ममगाई राठी एवं दिल्ली एनसीआर से बहुत से गणमान्य अतिथियो ने आयोजन स्थल में शिरकत की उतरांचल सांस्कृतिक भ्रात समिति रामपार्क विस्तार लोनी एवं आयोजन के अध्यक्ष श्री जयेन्द्र नेगी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन में आये सभी प्रवासी लोगो का एवं समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर सिहं राणा जी, महासचिव श्री यशपाल नेगी जी, सचिव श्री राजेन्द्र सिहं रावत जी समिति के सलाहकार हरेन्द्र पटवाल , देवेन्द्र सिहं नेगी जी हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद किया।
पहाड से जुडी खबरो को देखने के लिए हमसे जुडे
https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
https://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs1
https://www.facebook.com/Voicemountains
jagjigyasu@gmail.com 8851979611