रिखणीखाल मे एक पुलिस वाले द्वारा फौजी को गाली देने के मामले मे पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने राजयपाल से शिकायत की।
पौडी जिले रिखणीखाल विकासखण्ड मे बिमार महिलाओ को अस्तपाल पहूचाने पर पुलिस द्वारा चालान एंव गाली गलोच देने का चर्चित मामला गरमाने लगा है पूर्व सैनिक इस पुलिस वाले को फौजी को गाली देने के मामले मे पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने राजयपाल से शिकायत की। मामला अब काफी तुल पकड चुका है । पुर्व सैनिक अधिकारी कर्नल राजदर्शन सिंह ने बताया यह बात अब यही नही रुकेगे यह फौजी के सम्मान की बात है अब हम राज्यपाल के संज्ञान मे यह बात डाल चुके और पत्र लिखा जा चुका है । इस पर सरकार तुरंत कार्यवाही करे।
विजयपथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति काशीपुर द्वारा यह पत्र महामहिम राज्यपाल ले जनरल (रि) गुरुमीत सिंह जी को जिलाधिकारी काशीपुर मे माध्यम से दिया गया पूर्व सैनिको मे आक्राेश है की बिमार महिला को अस्पताल तक पहूचाने मे पूर्व सैनिक सुबेदार मेजर महाबीर सिंह ने अपनी मानवता का परिचय दिया ओर मदद की पर पुलिस द्वारा रवैया बहुत की दुखद है ओर अस पर पूर्व सैनिको मे आक्रोश हे इस विषय पर संज्ञान लिया जाए।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 9811943221