विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र की सड़क मार्गों को सुदृढ़ एवं दुरस्त किए जाने के दिए आदेश
Report- Nitendra Kinthola-Kotdware
देहरादून 29 जून|उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र की सड़क मार्गों को सुदृढ़ एवं दुरस्त किए जाने को लेकर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता अयाज अहमद के साथ बैठक की| इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र की विभिन्न प्रस्तावित सड़कों के निर्माण कार्य की स्वीकृति दिलाई जाने को लेकर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही|
विधानसभा भवन स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न सड़कों के डामरीकरण के लिए प्रस्ताव सेंट्रल रोड फंड (सीआरएफ) भेजे जाएं जिस पर की शीघ्र कार्रवाई होने के पश्चात सड़क डामरीकरण कार्यों का निर्माण प्रारंभ हो सके| विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र के आंतरिक मार्गों के निर्माण हेतु इंटरलॉकिंग टाइल्स का उपयोग करने की बात कही| विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न प्रस्तावित सड़कों पर विभाग द्वारा शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए|