कोटद्वार में रिक्शा चालक को लूटने वाला बिजनौर से गिरफ्तार
रिपोर्ट नितेन्द्र कैंथोला
कल सोमवार को मनोज सिंह पुत्र कलम सिंह, निवासी-मीट मार्केट,कोटद्वार द्वारा चौकी बाजार में अपने पिता कलम सिंह (उम्र 50 वर्ष) पुत्र कुल सिंह का ई-रिक्शा सहित गुम हो जाना तथा घर वापस न आने के सम्बन्ध में गुमशुदगी क्रमांक 20/2023 धारा गुमशुदगी दर्ज करायी गयी। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी की मदद से गुमशुदा कलम सिंह को बढिया जनपद बिजनौर (उ0प्र0) से रिक्शे सहित बरामद किया। घटना में शामिल अभियुक्त नासिर पुत्र मौ0 सुक्के निवासी-फजलपुर हवीन उबडी, मुवाली, थाना कीरतपुर जिला बिजनौर (उ0प्र0) को गिरफ्तार किया गया। जिसका अन्य साथी उमर पुत्र इस्लाम निवासी-खानपुर कमालपुर, थाना-चाँदपुर, जिला-बिजनौर फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। जिस आधार पर थाना कोटद्वार पर गुमशुदगी क्रमांक 20/2023 धारा गुमशुदगी को मु0अ0सं0-94/2023, धारा- 34/ 328/ 394/ 411 भा.द.वि. में तरमीम किया गया।