खैरालिंग महादेव मेला समिति की नई कार्यकारिणी का गठन अनिल नेगी बने अध्यक्ष

रिपोर्ट विक्रम पटवाल पौौौडी
आज खैरालिंग महादेव मेला समिति की मंदिर प्रांगण में एक आवश्यक बैठक रखी गई
जिसमें पुरानी कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने के कारण नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, बैठक में लगभग सभी सदस्यों नें भाग लिया और सभी नें मिलकर सभी पदों पर निर्विरोध पदाधिकारी बनाए
1 अध्यक्ष – अनिल नेगी ( थैर)
2 उपाध्यक्ष – जसपाल सिंह नेगी ( झटकंडी)
3 कोषाध्यक्ष – मनीष खुगशाल ( किनगोडी )
4 सचिव – विवेक नेगी ( सूला)
5 उप सचिव – रोशन उप्रेती ( सकनोली)
निर्विरोध निर्वाचित हुए
सभी नें 7 व 8 जून को होने वाले खैरालिंग मेले में अभी से तैयारी करने के लिए सभी से कहा गया
सभी भक्तों को ज्ञात है कि प्रत्येक साल जून महिने में 7 व 8 तारिक को खैरालिंग महादेव का पौराणिक मेला होता है
अत: आप सभी मेले में पहुंचे और खैरालिंग महादेव का आशीर्वाद ग्रहण करें
जय खैरालिंग महादेव