पौडी

आशा फैसिलेटरस के शिष्ट मंडल ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ मंत्री से अपनी जटिल व ज्वलंत समस्यायों के साथ अपनी छै सूत्री मांगों के लिए ज्ञापन दिया

रिपोर्ट  प्रताप सिंह नेगी

उत्तराखंड=पौड़ी जिले के आशा फैसिलेटरस के शिष्ट मंडल ने मुख्यमंत्री जी व स्वास्थ मंत्री से अपनी जटिल व ज्वलंत समस्यायों के साथ अपनी छै सूत्री मांगों के लिए ज्ञापन दिया वार्ता की जिसमे उत्तराखंड के प्रदेश कार्यकारिणी के आशा फैसिलिटेटरो ने मुख्यमंत्री जी व स्वास्थ मंत्री जी अपनी जटिल समस्यायों के लिए अवगत कराया और ज्ञापन सौंपा।
पौड़ी जिले की आशा फैसिलेटरो ने मुख्यमंत्री व स्वस्थ मंत्री को को ज्ञापन के साथ साथ आमने सामने वार्ता की ।सन 2005मे हमें स्वास्थ्य बिभाग के सहायिका के तौर पर एक आशा कार्यकर्ती के तौर रखा गया। सन् 2010मे हम आशाओ की योग्यता के अनुसार 25से 30आशाओ की रेख देख व आशाओं के द्बारा किये गए काम की पुष्टि को स्वास्थ्य बिभाग को प्रेरित करने के लिए रखा गया।

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र व दुर्गम स्थानों में आशा फैसिलेटरो को आशा के द्धारा किये गए काम की पुष्टि के लिए भ्रमण करने के लिए कोई भता नहीं मिलता लेकिन फिर भी आशा फैसिलेटर अपने काम को ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक करती आरही है। स्वास्थ्य बिभाग के काम काज के साथ साथ आशा फैसिलिटेटरो को शासन प्रशासन ने और भी सरकारी कामकाज की जिम्मेदारी दे दीं हैं।
सन् 2017के जून, जुलाई अगस्त की मबोलीटी अन्य भुगतान अभी तक आशा फैसिलिटेटरो को नहीं मिला व भुगतान की राशि हमारे खातो में डाला जाय।

पहाड से जुडी अन्‍य खबरो को हमारे लिंक मे देखे

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *