पौडी

RSS (सेवा विभाग)कोटद्वार ,हंस फाउंडेशन व स्वास्तिक पैथोलोजी द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

रिपोर्ट  नितेन्‍द्र कैंथोला

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (सेवा विभाग)कोटद्वार ,हंस फाउंडेशन व स्वास्तिक पैथोलोजी वार्ड 23 शिब्बू नगर के पंचायत भवन में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया, डा प्रदीप रावत ने 410 लोगों के आंखों का परीक्षण कर, निःशुल्क चश्मे व दवाइयां दी, व 45 मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन(निःशुल्क) हेतु चयन हुआ, जो कि 21 फरवरी हंस फाउंडेशन अस्पताल चमोलीसैंण (सतपुली) कोऑर्डिनेटर दीपक गुसाई, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर कार्यवाह प्रशांत जी सह-नगर कार्यवाह राजेश जी जिला व्यवस्था प्रमुख सोम नैथाणी मंडल कार्यवाह खेम सिंह जी, रविन्द्र जी, नितेंद्र जी, अमितजी , राजेन्द्रजी, भूपेंद्रजी , मनोजजी, अवनीश जी,आकाश जी गबरसिंहजी आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

पहाड से जुडी अन्‍य खबरो को हमारे लिंक मे देखे

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *