पौडी

कल्जीखाल ब्लॉक में कृषि विभाग में अन्तर्राष्ट्रीय मिलेटस ( मोटा अनाज) बर्ष 2023 विकासखंड स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन

रिपोर्ट  विक्रम पटवाल
आज कल्जीखाल ब्लॉक में कृषि विभाग में अन्तर्राष्ट्रीय मिलेटस ( मोटा अनाज) बर्ष 2023 विकासखंड स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया
इसमें विभिन्न गाँव से आए पुरुष एवं महिला कृषकों नें प्रतिभाग लिया और अपने अपने विचार साझा करे
वीरेन्द्र प्रसाद ( सांगुडा), रजनी देवी ( थनुल), लक्ष्मी देवी, पूजा देवी ( गिदरासू), मनीष जोशी, रघुनंदन ( किमोली) , कलावती देवी, बबली देवी ( कुटकुन्डाई) आदि लोगों नें कृषि में अपनी समस्या और सुझाव रखे
रजनी देवी स्वयं सहायता समूह थनुल नें बताया कि इस साल उन्होंने विभिन्न गाँव से 76 कुन्तल कोदा खरीदा एवं उसे आगे बिक्री किया जिससे उन्हें काफी लाभ हुआ
डांग गाँव से विक्रम पटवाल नें चकबंदी की बात उठाई और कहा कि चकबंदी अगर हो जाती है तो उत्पादन में भी बढोत्तरी होगी
बैठक में विकास खण्ड प्रभारी कृषि श्री सुधीर नौटियाल, ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक श्री दीपक रावत नें अपने विचार रखे और खेती के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया
बैठक में सहायक कृषि अधिकारी  ज्योति जोशी, शोभित भारती, आकाश सलार एवं कार्यालय सहायिका श्रीमती लक्ष्मी देवी उपस्थित रहे

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *