कल्जीखाल ब्लॉक में कृषि विभाग में अन्तर्राष्ट्रीय मिलेटस ( मोटा अनाज) बर्ष 2023 विकासखंड स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन
रिपोर्ट विक्रम पटवाल
आज कल्जीखाल ब्लॉक में कृषि विभाग में अन्तर्राष्ट्रीय मिलेटस ( मोटा अनाज) बर्ष 2023 विकासखंड स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया

वीरेन्द्र प्रसाद ( सांगुडा), रजनी देवी ( थनुल), लक्ष्मी देवी, पूजा देवी ( गिदरासू), मनीष जोशी, रघुनंदन ( किमोली) , कलावती देवी, बबली देवी ( कुटकुन्डाई) आदि लोगों नें कृषि में अपनी समस्या और सुझाव रखे
रजनी देवी स्वयं सहायता समूह थनुल नें बताया कि इस साल उन्होंने विभिन्न गाँव से 76 कुन्तल कोदा खरीदा एवं उसे आगे बिक्री किया जिससे उन्हें काफी लाभ हुआ
डांग गाँव से विक्रम पटवाल नें चकबंदी की बात उठाई और कहा कि चकबंदी अगर हो जाती है तो उत्पादन में भी बढोत्तरी होगी

बैठक में सहायक कृषि अधिकारी ज्योति जोशी, शोभित भारती, आकाश सलार एवं कार्यालय सहायिका श्रीमती लक्ष्मी देवी उपस्थित रहे