प्राथमिक विद्यालय कंडुली शिक्षा से शिखर तक ” संस्था द्वारा पठन पाठन हेतु स्कूल मे फर्नीचर उपलब्ध करवाए।
मेरागांवमेरीसेवा देवभूमि का कर्ज उतारने हेतु प्रथम प्रयास उत्तराखंड मे संस्था सहयोग की आकांक्षी है
27/05/2023 को प्राथमिक #विद्यालय कंडुली बड़ी में शिक्षा #से #शिखर #तक ” स्वयं सेवी संस्था के तत्वाधान में श्री गीताराम जोशी उनकी धर्म पत्नी श्रीमती शकुन्तला देवी की पुत्रवधु श्रीमती रजनी जोशी जो कि इसकी संचालिका,
सहयोगी नीतू कुंडलिया, श्रद्धा तिवारी, नीरज रावत, है
जो अनेक वर्षों से उत्तराखंड उत्तरप्रदेश, व दिल्ली एनसीआर में शिक्षा,नारी सशक्तिकरण स्वच्छता अभियान,व कोरोनाकाल मे निरन्तर सेवाकार्यो के क्षेत्र में कार्य कर रही है ।
संस्था के अध्यक्ष रजनी जोशी ने बताया कि
इसी दिशा में आज उन्होने प्राथमिक विद्यालय कंडुली बड़ी लैंसडोन विधानसभा
मे बच्चो को पढ़ाई मे कोई असुविधा ना हो इसके लिए पठन पाठन हेतु स्कूल मे फर्नीचर उपलब्ध करवाए।
पिछले साल ही सस्था प्राथमिक व राजकीय विद्यालय कंडुली बड़ी दोनों विद्यालयों को गोद ले चुकी है व समय समय पर इनको मूलभूत सुविधाओं से जोड़े जाने का प्रयास निरंतर जारी है।
इसके लिए स्कूल के गुरुजन, अविभावक और गांववासीयों ने संस्था का तहे दिल से हार्दिक अभिनन्दन व स्वागत किया।