दिल्‍ली एन सी आर

नेत्रहीन बच्चों के लिए माता पार्वती देवी चेरिटेबल ट्रस्ट ने किया दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

 

मन के हारे हार है, मन के जीते जीत। यह बात सही साबित होती है उन युवाओं पर जो दृष्टिबाधित होने के बावजूद भी आत्मारूपी आंखों में संकलपरूपी सपने संजोकर हौसलों की उड़ान भरकर अपने हिस्से का आसमान छू लेते हैं। यह कहना है माता पार्वती देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा का। मौका था उत्तराखंड से आए 20 दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का।
26 मई शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली के गढ़वाल सदन, कड़कड़डूमा में माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि•) व गढ़देशीय भ्रातृ मण्डल (रजि•) , के सयुंक्त तत्वाधान में उत्तराखण्ड के 20 दृष्टिहीन छात्र/छात्राओं (प्रतिभावान दिव्यांग) के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
आयोजन के पहले दिन 26 मई को उत्तराखण्ड से सभी छात्र -छात्राऐं व उनके सहयोगी सदस्य दिल्ली पहुंचे, तत्पश्चात दोपहर 12:00 बजे “नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड के कार्यालय आर के पुरम दो घन्टे की कार्यशाला में भाग लिया। दोपहर 3:00 बजे इन सभी छात्र-छात्राओं ने आईआईटी दिल्ली की महत्वपूर्ण कार्यशाला में भाग लिया। और शाम को ये सभी छात्र-छात्राऐं गढ़वाल सदन ,कड़कड़डूमा दिल्ली पहुंचे जहाँ माता पार्वती देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महावीर सिंह राणा एवं गढ़देशीय भ्रातृ मण्डल के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने उनका स्वागत व अभिनन्दन किया व बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए कार्यक्रम रखा।
सम्मानित होने वाले दृष्टिहीन छात्र/छात्राओं में। गौरव भट्ट,पृथ्वीक , अविरल ,द्रोण चौहान ,सोनी पाल, शिवा , मेधांश सोनी , प्रेमा राठौर , रीमा , अनीता मनुरी,अर्श थापा, अल्फरीद, रित्विक, राजेश्वरी चौहान , राजेंद्र सिंह नेगी , अमित सिंह नेगी,हरीश पंवार ,आर्यन सिंह नेगी शामिल थे।
इस अवसर पर पूर्वी दिल्ली के निगम पार्षद यशपाल कैंतुरा,अध्यक्ष महावीर सिंह राणा , आदित्य घिल्डियाल , कर्नल डॉक्टर अशोक कुमार सूद ,एसीपी मोहन सिंह रावत (दिल्ली पुलिस), विनोद बछेती, अजय सिंह बिष्ट , उत्‍तराखण्‍ड जनमोर्चा अध्‍यक्ष दलबीर रावत,  सीमा रावत,रोशनी चमोली,मनोरमा भटट्,मंगल सिंह नेगी ,राकेश डंडरियाल,डा• केदार सिंह व धारी देवी फिल्म के निर्देशक देवू रावत शामिल थे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *