गाजियाबाद रोटरी वलब वसुंधरा द्वारा तीज के त्यौहार पार्टी वसुंधरा सेक्टर 5 मे आयोजित की गई

आज तीज के त्यौहार रिअनिल सागर अध्यक्षता मे पार्टी रोटरी वलब वसुंधरा मे मन्नत बैंक्वेट मे वसुंधरा सेक्टर 5 आयोजित की गई समाहरोह की चीफ गेस्ट रोटरीयन रचना गुप्ता W/O परियातोष गुप्ता ने अपना स्नेह प्रदान किया साथ मे PDG- अशोक जी और उनकी धर्मपत्नी अरुणा जी भी कार्यक्रम मे मौजुद रही
डिस्ट्रिक्ट से आने वाले महमान -रोटरीयन स्वाति गुप्ता ,और रोटरीयन रवि बाली और रि दीपिका बाली , AG रोटरीयन संजय और श्रीमति अनुपमा अग्रवाल ने इस प्रोग्राम मे जान डाल दी.
जोन – 19 क्लब के अध्यक्ष रोटरीयन अनिल मंत्री, रोटरीयन कपिल गोयल प्रेजिडेंट्स और फर्स्ट लेडीज भी इस पार्टी मे पहुचे
कार्यक्रम में बहुत से कपल गेम्स और डांस और मस्ती की!
जोड़ी -1 बनी राजिंदर और पूजा विनर रहे
बेस्ट रैंप वाक रही विनर 1 -रोटरीयन रिमा वर्मा
विनर 2 – रोटरीयन वंदना अग्रवाल
इस प्रोग्राम मे Moc रोटरीयन अमन सिंगल जी और रोटरीयन अमित बंसल जी ने की जिसकी वज़ह से लोगो ने बहुत मजा किया.क्लब के और सदस्य जिनमे क्लब सेक्टरी रोटरीयन मुदित कुलश्रेष्ठ, रोटरीयन ऋषि बंसल, रोटरीयन कमल गोयल, रोटरीयन प्रिंस अग्रवाल, रोटरीयन अजय जैन, रोटरीयन राजेंदर जी,रोटरीयन नवीन जैन, रोटरीयन नवीन वर्मा, रोटरीयन नितिन गोयल, रोटरीयन शलब सिंगल जी,अशोक जी, रोटरीयन कुमार विक्रम,
हमारी क्लब की महिला शक्ति प्रथम महिला रोटरीयन भावना सागर, रोटरीयन रोमिला बंसल, रोटरीयन मेघा गोयल, रोटरीयन अलका सिंगल, रोटरीयन वंदना बंसल, रोटरीयन श्रीमती जैन, इस प्रोग्राम मे बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिससे यह रोटरी क्लब वसुंधरा चार चाँद लगा दिया।
—————————————————
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है
या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611
पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए
https://www.facebook.com/Voicemountains
https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg