खेल दिल्‍ली एन सी आर

देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) संगठन की पहली बड़ी जन सम्पर्क बैठक

आज दिनाँक 24-09-2023 दिन रविवार सुबह 8 बजे से देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) संगठन की पहली बड़ी जन सम्पर्क बैठक देवभूमि उद्यान वार्ड नं 2 महरौली नई दिल्ली में शुरू हुई जिसमे अध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह कण्डारी जी के द्वारा वृक्षारोपण उद्यान में किया गया बड़ी संख्या में उत्तराखण्डी समाज ने बैठक में हिस्सा लिया हमारी महिला टोली की अध्यक्क्षा श्रीमती ज्योति डंगवाल व संस्थापक श्री योगश जी को उदघाटन व समापन समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया
साथ ही हिमालयन rwa के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राणा जी आसीटी क्लासेज के संस्थापक मास्टर श्री राहुल भाई जी को भी निमंत्रण दिया गया उत्तराखण्ड समाज के महत्वपूर्ण सदस्यों के सहयोग के लिए हार्दिक आभार धन्यवाद विशेष धन्यवाद कार्यक्रम मे पंडित भैरव जोशी जी पृथ्वी सिंह रावत जी ,हरत सिंह रौथाण जी, श्री राज आनंद सेमवाल जी, शैलेंद्र रावत जी, गजेंद्र सिंह रौथाण जी,सिरोमणी जोशी जी,सोहन सिंह रौथाण जी, गणेश गोदयाल जी, गिरीश गोदियाल जी, नरेंद्र सिंह रावत जी ,प्रदीप पटवाल जी, दशरथ भाई जी, प्रदीप बिष्ट जी,

देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) के सौजन्य से दिनाँक 24-09-2023 दिन रविवार शाम 5.30 बजे से गढ़वाल भवन पंचकुईयाँ रोड स्थित मे सभी 32 पुरुष कैप्टन भाइयो एवम 4 महिला कैप्टन बहनो की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे आगामी 4th DSMF नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट के मैचों की फ़िक्सर ड्रॉ प्रक्रिया के द्वारा किये गये ,जिसमे संगठन के मुख्य संरक्षक श्री मनवर सिंह असवाल जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह कण्डारी जी, T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य सलाहकार श्री बोबी ढोंडियाल जी, राष्ट्रीय सगठन प्रभारी श्री अनिल रौथाण जी, राष्ट्रीय महासचिव श्री देवेंद्र पटवाल जी, राष्ट्रीय संगठन प्रभारी एडवोकेट विभा पड़ियार जी (महिला विंग), सचिव एडवोकेट कमलेश उनियाल जी (महिला विंग), उप सगठन प्रभारी श्री पृथ्वी रावत जी, सभी राष्ट्रीय प्रभारी एवम सभी सह प्रभारी मौजूद थे।
8 October को पहला मैच Jay maa bhauna devi cricket club एवं Spc tandyu cricket club के मध्य नवाब पटोदी क्रिकेट स्टेडियम जामिया मे खेला जायेगा, रंगारंग सस्कृतिक उद्घाटन समारोह के उपरांत यह पुरुषो का पहला मैच खेला जायेगा। महिलाओ का पहला मैच mountain tigress एंव nanda devi warriors के मध्य खेला जायेगा ।

**********************************

अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्‍यों के साथ मेल कर सकते है  या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com  8851979611 पहाड से जुडी अन्‍य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए   https://www.facebook.com/Voicemountains

https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *