उत्तराखंड

उत्‍तराखण्‍ड बोर्ड परीक्षाफल वर्ष 2024 बालिकाओ ने फिर मारी बाजी।

उत्‍तराखण्‍ड बोर्ड परीक्षाफल वर्ष 2024 इंटरमिडिएट का 82.63 रहा कुल 92020 शिक्षार्थी सम्मिलित हुए उनके 76939 उर्तीण हुए बालको का प्रतिशत 78.97 वही बालिकाओ उर्तीण प्रतिशत 85.96 रहा।

10वीं की परीक्षा में 89.14% छात्र पास हुए हैं

प्रियांशी रावत हाई स्‍कूल उत्‍तराखण्‍ड मे टापर

 पिथौरागढ़ जनपद के गंगोलीहाट की रहने वाली प्रियांशी रावत ने 500 में 500 अंक लाकर 100 % के साथ  किया है. वहीं इंटरमीडिएट में हल्द्वानी नैनीताल की कंचन जोशी और पयुष कोहलिया ने संयुक्‍त 488 अंकों (97.60%) के साथ टॉप किया है.

 10वीं की परीक्षा में 89.14% छात्र पास हुए हैं जबकि रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा 498 अंक हासिल कर 99.60 % के साथ हाई स्कूल बोर्ड में दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं पौड़ी गढ़वाल के आयुष ने 99% अंक हासिल करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। चौथे स्‍थान पर पुर्वाशी ध्‍यानी 98.80 एंव पांचवे नम्‍बर पर अर्चीत ढौंडियान ने 98.60 अंक प्राप्‍त करे।

वहीं इंटरमीडिएट में अल्मोड़ा के पीयूष और हल्द्वानी नैनीताल के कंचन जोशी ने 500 में से 488 अंक लाकर 97.60 % के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है. वही 97% के साथ दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंसुल नेगी और ऋषिकेश देहरादून के हरीशचंद्र बिजल्वाण और उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी ने संयुक्त रूप से 96% लाकर तीसरा स्थान हासिल किया है। चौथे स्‍थान पर अभय उपाध्‍याय ने 95ण्‍80 एंव पांचवे स्‍थान पर सोनाली यादव 9560 के साथ पांचवे स्‍थान पर रही।

इन्टर कालेज कमलपुर संगलाकोटी पौडी गढ़वाल

  • इण्टर कुल परीक्षार्थी 39 प्रथम 30 हितीय 07   इण्टर में सागर नेगी पुत्र श्री देबेन्द्र सिंह नेगी 80.4 प्रतिशत अपने विद्यालय मे प्रथम रहा  इण्टर परीक्षा फल94.87 रहा
  • कक्षा 10  कुल परीक्षार्थी 3 1 उत्तीर्ण 3 1  प्रथम 19  हितीय 11  तृतीय 1  टॉपर कुमारी प्रिया पुत्री जीतेन्द्र कुमार 8 1 प्रतिशत

रा ई कॉलेज शंकरपुर पौडी गढवाल

  • हाई स्‍कूल मे 18 बच्‍चे  बच्‍चे सम्मिलित हुए 17 पास हुए उर्तीण प्रतिशत विद्यालय का 94.44 रहा
  • इंटर मे  30 बच्‍चो सम्मिलित हुए  12 उर्तीण रहे उत्‍तीर्ण प्रतिशत  40 प्रतिशत रहा।

जनता इंटर कॉलेज अदालीखाल पौडी गढ़वाल 

जिसमे  विद्यालय का रिजल्ट 100% रहा ।
हाईस्कूल टॉपर शौर्य रावत 460/500= 92.23%
इंटर सौम्या मैंदोलिया 443/500= 88.9%

जनता इंटर कॉलेज किनगोडीखाल पौडी गढ़वाल

  • इंटर मे परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा प्रथम श्रेणी मे 39  द्वितीय मे 3 बच्‍चे  रहे
  • प्रथम तनुजा 84 प्रतिशत,  द्वितीय स्‍नेहा  82.8 प्रतिशत तृतीय वैभव 80 प्रतिशत के साथ रहे
  • हाईस्‍कूल मे 100 प्रतिशत परिणाम रहा प्रथम प्रियांशी 78.2 , द्वितीय सौरभ सिंह रावत 72.6 प्रतिशत तृतीय साहिल रावत 69 प्रतिशत रहे।

जनता इंटर कालेज ज्‍युंदाल्‍यु पौडी गढ़वाल

  • इंटरमिडियत मे परिक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा विद्यालय मे प्रथम नीलम 85 प्रतिशत द्वितीय अंजलि मैंदोलिया 79.2 प्रतिशत एंव तृतीय सुभाष कुमार 71.6 रहे।
  • हाई स्‍कूल परिणाम भी 100 प्रतिशत रहा प्रथम अंजली पुत्री सुरेन्‍द्र पकाश  82 प्रतिशत,  द्वितीय अंजली पुत्री बीरेन्‍द्र सिंह शाह 81.8 प्रतिशत, तृतीय आराधना भंडारी 77.2 प्रतिशत रहा।

धुमाकोट की पुर्वांशी ध्‍यानी ने नैनीडांडा का नाम रोशन करते हुए494 अंको  के साथ चौथा स्‍थान प्राप्‍त किया है।

Poorvanshi Dhyani 98.80% 4th rank in Uttarakhand

सहयोग- चमनगिरीजी

 

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  9811943221

 

 

Related Posts