संकट की घड़ी मे भी किसी भगवान से कम नही है रुद्रप्रयाग के सैन सिह दीवान सिह दुकानदार।
सत्यपाल नेगी/ रुद्रप्रयाग
“संकट की घड़ी मे भी किसी भगवान से कम नही है रुद्रप्रयाग के ये दुकानदार”

Diwan Singh Shopkeeper,Ruderparyag
कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लॉक डाउन से लोग घरो मे कैद हो चुके है ताकि यह संक्रमण लोगों पर ना फैले!
वही रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार मे एक फरिस्ता ऐसा भी है जो गरीबो को मुफ्त मे राशन बाँट रहे है जी हॉ ” सैन सिह दीवान सिह किराना जरनल स्टोर के मालिक इस विपति के समय उन गरीबो को जो मजदूरी करके जीवन चला रहे थे,उनके लिए किसी भगवान से कम नही निकले 5-5 किलो चावल-आटा, चीनी-चायपती,दाल, मसाले,फ्री मे देकर,पुण्य कमा रहे है दीवान सिह किराना जरनल स्टोर के मालिक रुद्ररप्रयाग
दीवान सिह कहते है कि,,, “मरके एक दिन इस दुनिया से चला जाना है” साथ कुछ नही जायेगा,जितनी सेवा/ मदद हो सके करनी चाहिए लोक गायक नरेंद्र सिह नेगी जी के एक गीत की 4 पक्तियां सुनाकर उन्होंने ये सन्देश दिया–” भोल मरि कै चलि जाण,,, क्या लिजाण यखन,

रुद्रप्रयाग के प्रभार कोतवाली कुंवर सिंह बिष्ट और उनकी टीम सहयोग करते हुए
रुद्रप्रयाग पुलिस भी उनके साथ मदद करके उनका सम्मान बढा रही है,,तथा लोगों को कोरोना से जागरूक कर रही है ऐसे दुकान भी है जो इस बिपति मे मजबूरी का फायदा उठाकर मंहगे रेट पर सामान बेच रहे है, तो वही एक महान दुकानदार लोगों की फ्री मे मदद कर पुण्य कमा रहा है,ऐसे दुकान दार को सभी का सलाम है
ऐसी परिस्थििति मे लोग सैन सिंह जी और दिवान सिंह जी से सबक ले। आप सभी दुकानदारो से अनुरोध की आप इस समय अपने अपने क्षेत्र मे सहयोग करे बेशक रेट से दे पर मंहगा न दे!
कोई भी खबर हो आप हमसे संपर्क कर सकते है और कोई यदि कानुन तोडे या कोई सहयोग न करे संपर्क करे या कोई सहयाता हो संपर्क कर सकते है Youtube voice of mountains www.voiceofmountains.com E mail jagjigaysu@gmail.com 9811943221