रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ कोरोना की स्थिति की ली जानकारी।

रुद्रप्रयाग विधायक  माननीय भरत चौधरी व जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ कोरोना की स्थिति की ली जानकारी
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग रिपोर्टर
आज रुद्रप्रयाग में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में कोरोना बायरश के खिलाफ  जंग लड़ रही जिले के वरिष्ठ अधिकारियों एवं चिकित्साकर्मियों की हौशला आफजाई की तथा अभी तक कि स्थिति की समीक्षा की।सौभाग्य से स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।जिन तीन संदिग्धों की जांच के नमूने लेबोटरी में भेजे गए थे सभी नेगेटिव आये हैं।जिलाधिकारी से भी वार्ता हुई वे भी पूरी मुस्तेदी से स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं।में जनपदवासियों को भरोसा दिलाता हूं कि सभी अधिकारी कर्मचारी अपनी अपनी ड्यूटी पर पूरे मनोयोग से काम कर रहे हैं।केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अलावा हम दोनों विधायकों तथा जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी अपनी अपनी निधियों से धन जारी कर दिया है तथा मैंने मुख्य चिकित्साधिकारी को आस्वस्त किया है कि आगे भी धन की कोई कमी होने नही दी जाएगी।आप सभी लोगों से विनम्र आग्रह है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।सारी जानकारियां आधिकारिक स्रोतों से समय समय पर जारी की जा रही हैं सिर्फ उनपर ध्यान दें।देश इस समय बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है ।एकजुटता का परिचय दें।आप अपने लिए अलग से छूट की मांग करके न सिर्फ सिस्टम को कमजोर कर रहे होते हैं बल्कि अपना सम्मान भी कम करते हैं तथा देश को भी खतरे में डालते हैं।21 दिन जिंदगी से बड़े नहीं हो सकते ।सभी चिकित्सा कर्मियों उनके सहयोगियों का भी आभार ब्यक्त करते रहें।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *