पौडी

हनुमंत जन्मोत्सव के शुभावसर पर आदिशक्ति माँ भुवनेश्वरी मंदिर मे कीर्तन भजन का आयोजन

जय माँ भुवनेश्वरी🚩
हनुमंत जन्मोत्सव के शुभावसर पर आदिशक्ति माँ भुवनेश्वरी मंदिर पूजा सेवा समिति के तत्वावधान मे आदिशक्ति माँ भुवनेश्वरी मंदिर मे प्रातः काल पुजारी-आचार्य नागेन्द्र मोहन सैलवाल जी द्वारा हनुमान जी का पूजन किया गया सायं काल मे महिला मंगल दलों द्वारा भजन कीर्तन किये गए एवम सभी भक्तों को लडडू बूंदी प्रसाद वितरण किया गया। एवम सभी भक्तों की सुख समृद्धि की कामना की गई। सचिव कैलाश थलेड़ी ने बताया कि पूजा सेवा समिति समय समय पर धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन करती रहती है। इस अवसर पर पूजा सेवा समिति के सदस्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
हनुमंत जन्मोत्सव पूजन🚩
आदिशक्ति माँ भुवनेश्वरी मंदिर सांगुड़ा बिलखेत बांघाट पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  9811943221

Related Posts