रुद्रप्रयाग

जिला पंचायतअध्‍यक्ष रुद्रप्रयागअमरदेई शाह ने सीएमओ,अधिशासीअभियंता के साथ कोरोना निमार्णधीन का निरीक्षण किया

Report     Satyapal Negi,  Ruderparyag

 

आज *मा० जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग अमरदेई शाह* जी ने  मुख्य चिकित्साधिकारी एस.के झॉ व अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड रुद्रप्रयाग प्रताप सिंह बिष्ट के साथ *माधवाश्रम_शंकराचार्य अस्पताल* में निर्माणाधीन अस्थाई कोरोना समर्पित  200 से अधिक बैड आइसोलेशन वार्ड का स्थलीय निरीक्षण किया जिसका कार्य युद्ध स्तर पर गतिमान है। कुछ ही दिनों मैं कार्य पूर्ण हो जाएगा। जिस प्रकार से गत दिनों से देश तथा प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी आई उसको मध्यनज़र रखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण से संबंधित जरुरी तैयारियों में जुटा।  *साथ ही आज मा० अध्यक्ष जी ने जिलाधिकारी जी से लाकडाउन के दौरान आ रही चुनौतियों, जनपद के सभी लोगों को खाद्यान्न आपूर्ति  सहित आवश्यक सेवाओं व केदारनाथ जी की यात्रा को लेकर चर्चा की गई।   मा० अध्यक्ष जी कोरोना महामारी के इस संकट में जो लोग इस विकट समय में अपने सेवाएं दे रहे है, उन सभी योद्धाओं का अभिनंदन किया*। साथ ही कहा की इस चुनौतीपूर्ण समय में जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग पुलिस प्रशासन मिलकर एक इकाई के रुप में बेहतर कार्य कर रहे हैं जो कि सहरानीय है। अभी तक जनपद में कोरोना संक्रमण का कोई मरीज नहीं है। सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक दूरी बनाकर अपने दैनिक कार्य करें। आवश्यकता पडने पर ही घरों से बाहर इधर उधर जाए। साथ ही गत दिनों पूर्व विभिन्न शहरों से गाँव में आये लोगों से अपील की वो अपने घरों में रहे बाहर इधर उधर न घूमे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *