बड़ी सुखद खबर– उत्तराखण्ड मे रुद्रप्रयाग जिला बना पहला कोरोना मुक्त, जनपद
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग जिले के लिए आज सोमबार खुशी लेकर आया,,, जिले मे कोरोना संक्रमित सभी 66 लोग पूर्ण रूप से स्वास्थ होकर अपने घरो चले गये। आपको बता दे कि रुद्रप्रयाग जिले मे टोटल 66 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे,, जिनमे से 61 लोग पहले ही ठीक हो कर घर जा चुके थे,,, वही आज सोमबार को 5 लोगों भी आइसोलेशन वार्ड से स्वस्थ हो गये।
आज रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी जी ने सभी पांचो लोगों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें स्वस्थ होने पर बधाई दी उन्हें उनके घरो जाने की शुभकामनाए भी दी,,,। विधायक चौधरी ने कहा कि ,कोरोना ड्यूटी मे लगे हमारे डाक्टरो ,नर्सिग स्टाफ,,सफाई कर्मीयो,,जिला प्रशासन के सभी अधिकारी- कर्मचारीयो,,सभी ग्राम प्रधानो के ने बड़ी कठिन मेहनत से कार्य किये,,इसी का नतीजा है कि आज हमारा जिला 100% कोरोना मुक्त हो गया।
वही सीएमओ रुद्रप्रयाग,, डा बी पी शुक्ला ने कहा कि हमारे डाक्टर व स्टाफ ने दिन रात सभी की अच्छी तरीके से देखभाल की,, जिसकारण सभी 66 लोग स्वस्थ हो चुके है ओर अपने घरो चले गये,,,, सीएमओ शुक्ला जी ने कहा कि हमे अभी भी बहुत सावधानियों के साथ रहना होगा,, लोगों से निवेदन है कि जब बहुत ही जरूरी काम हो तभी बाहर आये वरना फालतू बाजारों व सड़को पर ना घूमे,,इसमे हमारी व हमारे परिवारो की ही सुरक्षा है,,, मास्क हर व्यक्ति को अनिवार्य लगाना है,, देश के अन्य राज्यो मे अभी भी कोरोना तेजी से फैल रहा है,,इसके लिए सबसे जरूरी है अपनी सुरक्षा,,व सावधानिया।
इस मौके पर,,विधायक भरत चौधरी के साथ,,सीएमओ डा शुक्ला,,डा राजीव गैरोला,,डा तिवाड़ी,, अपर जिला धिकारी ,व अन्य कही लोग रहे।