Report Satyapal Negi,Ruderparyag
राज्य योजना के अंतर्गत #गेंठाणा_सिरवाड़ी_मोटर_मार्ग का आज शिलान्यास व भूमि पूजन #मा०_विधायक_श्री_भरत_सिंह_चौधरी_जी व #मा०_अध्यक्ष_जिला_पंचायत_अमरदेई_शाह_जी द्वारा किया गया। अमरदेई शाह जी ने कहा कि सड़के अहम भूमिका निभाती है क्षेत्र के विकास मैं और भाजपा सरकार के तीन साल की उपलब्धियां को गिनाया। मा० अध्यक्ष जी ने विधायक जी की सराहना करते हुए कहा कि विधायक जी ने पूरी रुद्रप्रयाग विधानसभा मैं सड़को का जाल बिछाकर ऐतिहासिक कार्य किया है। इस अवसर पर पूर्वजिलाध्यक्ष भाजपा व प्रभारी चमोली भाजपा विजय कपरूवाण जी , पूर्व जिला पंचायत सदस्य महावीर पंवार जी, सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजी सेमवाल जी, जिला पंचायत सदस्य मंजू सेमवाल जी, पूर्व महामंत्री अजय सेमवाल जी, सांसद प्रतिनिधि कुलेन्द्र राणा जी, जिला उपाध्यक्ष संपूर्णानंद सेमवाल जी, मंडल अध्यक्ष जखोली मेहरबान रावत जी व तिलवाड़ा सुमाड़ी अमित रावत जी, प्रधान गेंठाणा सरबीर सिंह मेगवाल जी, समस्त जनप्रतिनिधिगण व क्षेत्र की सम्मानित जनता उपस्थित थे।