बड़ी खबर– केदारनाथ के कपाट 29 अप्रैल को तय समय पर ही खोले जायेगे,,
सत्यपाल नेगी/ रुद्रप्रयाग
भगवान केदारनाथ के कपाट पूर्व निर्धारित तिथि यानि 29 अप्रैल को ही खुलेगे,,,, आज केदारनाथ के रावलजी के साथ हुई मथना बैठक के बाद लिया गया फैसला।
जैसा कि बीते कल उत्तराखण्ड सरकार की बैठक के बाद राजदरबार की सहमति पर नई तारीखों का ऐलान हुआ था,,,,,जिसमे बद्रीनाथ के कपाट 15 मई को व केदारनाथ के 14 मई तय किया गया था।
आज केदारनाथ जे रावल जी व पुजारियो व प्रशासन के साथ हुई बैठक के बाद तय हुआ कि केदारनाथ के कपाट,,, पूर्व मे तय तिथि–29 अप्रैल,, सुबह 6: 10 पर ही खोले जायेगे ।
चारधाम मंदिर समिति बोर्ड के निवर्तमान उपाध्यक्ष — श्री अशोक खत्री जी से फोन पर हुई बता से मिली ।
उनका कहना है कि धामो के लिए निर्धारित तिथि ही शुभ होती है।