रुद्रप्रयाग-आज छिनका ग्राम पंचायत मे भी सेनिटाइज का कार्य किया गया
सत्यपाल नेगी – रुद्रप्रयाग
जिला रुद्रप्रयाग के सारी पंचायत वार्ड की ग्राम पंचायत छिनका मे भी सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कर सेनिटाइज किया गया।
ग्राम पंचायत के हर घर ,, मुख्य रास्तो,, नालियो मे दवा का छिड़काव कर सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे मे भी बताया गया। इस कार्य मे गाँव के स्वयं सेवी जागरूक ,लोगों ने कार्य किया।

ग्राम प्रधान,, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, सहयिका,,आशा,,बीएलओ,, महिला मंगलदल ,,के द्वारा सभी घरो,,गल्लीयो,व आम रास्तो पर छिड़काव किया गया, लोगों को अपने आसपास ,सैन-सफाई रखने,,,एंव सामाजिक दूरी बनाये रखने को कहा गया।

प्रधान देवेंद्र सिह नेगी का कहना है कि शुरू से ही हमारी पूरी कोशिश रही कि लोगों को जागरूक करे,,साथ ही सरकार / जिला प्रशासन के द्वारा जो भी दिशा निर्देश है उन्हें लोगों तक बताना,,,ताकि सभी सुरक्षित रहे,,स्वस्थ रहे।

जिस प्रकार कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है,, इसे रोकने का सबसे मजबूत तरीका यही है कि घरो पर रहना,,एक दूसरे से दूरी बनाये रखना।
प्रधान जी का कहना है कि छिड़काव के लिए मिले 10 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड दिलाने के लिए जिला पंचायत सदस्य – सविता भण्डारी जी का भी हम धन्यवाद करते है।
Anil singh says:
बहुत सुन्दर. अति सराहनीय कार्य जी
जगमोहन जिज्ञासु says:
thanks sir ji