क्वारनटाइन हुए प्रवासी दे रहे है स्वच्छता की मिशाल, इंटर कालेज कोठगी रुद्रप्रयाग म
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
कोरोना महामारी व लॉक डाउन के चलते जहाँ प्रवासी लोग वापस अपने गाँवो आ रहे है,, तो वही ग्राम पंचायत-कोठगी , ब्लाक अगस्त्यमुनि जिला रुद्रप्रयाग की रा इ कालेज मे क्वारटाइन हुए लोग सरस्वती के इस मंदिर को सफाई करके स्वच्छता का उदाहरण भी दे रहे है।

आपको बता दे कि कही प्रवासी ऐसे भी सामने आये है जो क्वारटाइन होने से भी मना कर रहे है ओर प्रधानो/निगरानी समिति से उलझ भी रहे है,हालाकि कि प्रशासन के शक्त आदेशो के बाद उन्हें घरो से दूर रखा जा रहा है।

कोठगी ग्राम पंचायत मे बाहरी राज्यो से आये लोगों ने पूरे जिले मे एक मिशाल देने की कोशोश की है,,इन लोगों का कहना है कि 14 दिन हम स्कूल मे है तो खाली क्यो बैठे,,, हमने पूरे इंटर कालेज मे सफाई करने का मन बनाकर टाइम पास कर रहे है साथ ही सोशियल डिस्टेंसिग का भी पूरा ख्याल रख रहे है।

ग्राम प्रधान हरेंद्र सिह का कहना है कि हमे इनकी ऐसी सोच पर गर्व है ओर हम सभी प्रवासी से निवेदन भी करते है कि वे अनुशासन बनाकर इस संकट की घड़ी मे अपने परिवारो व गाँवो के लोगों को संक्रमण से बचाने मे साथ दे,सरकार व जिला प्रशासन के आदेशो का पूर्ण पालन करे।