रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग-गाँवो को सेनिटाइज करने का कार्य जोरो पर चलाया जा रहा है

सत्यपाल नेगी        रुद्रप्रयाग

जिला पंचायत रुद्रप्रयाग व जिला प्रशासन की पहल पर सभी 336 ग्राम पंचायतो को सेनिटाइज करने के लिए दिये गये 10 -10 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट कैमिकल से छिड़काव किया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार के कीटाणू को खत्म किया जाये।

आज ग्राम पंचायत कोटी- मदोला मे भी सभी मोहल्लो,,घरो व रास्तो पर छिड़काव किया गया,,, जिसमे प्रधान – रोशनी देवी,,, उप प्रधान- दर्शन नेगी,,व सामाजिक युवा कर्ता– ज्यकृत सिह व अनूप सिह ने अपना योगदान दिया,,साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण के बचाव / सावधानियों का पालन करने की अपील की।


पूरे देश मे लॉक डाउन होने के कारण 4 से अधिक लोगों को एक जगह पर इक्क्ठा होने की अनुमति नही है,ना ही,, घरो से बाहर घूमने की,,,सरकार/ जिला प्रशासन के निर्देशो का पालन करने को भी ग्रामीणों को कहा गया।


प्रधान रोशनी देवी ने कहा कि हमारे वार्ड की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती- सविता भण्डारी जी के सहयोग से यह 10 लीटर सैनिटाइजर कैमिकल उपलब्ध हुआ है हम उनका धन्यवाद करते है ।


ग्राम पंचायत कोटी-मदोला के सभी मोहल्लो/ घरो के आगे व टॉयलेट/ बाथरूमो ,, रास्तो मे सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *