पहाड़ो मे सब्जी उत्पादन के लिए बढाने लगी लोगों मे रुची,,रुद्रप्रयाग,,
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग जिले मे अब लोगों मे सब्जी उत्पादन की बढ़ती रुची से जहाँ स्वयं ही लोग मंहगाई से बचने की कोशिश मे है वही बाहरी सब्जियों पर भी अब रोक लग सकेगी,,,, जी हॉ,, रुद्रप्रयाग अगस्त्यमुनि ब्लाक के सारी बैसोड गाँव के आनन्द सिह विष्ट ने एक नई शुरुआत करके सभी को सन्देश भी दे दिया कि,, मेहनत करने से हमारे पहाड़ो मे बहुत कुछ उगाया जा सकता है,, बस थोड़ा धैर्य व मेहनत चाहिए

आजकल बरसाती सीजन की सब्जियां,,जैसे भिन्डी,,पत्तागोभी,,कददू,, लौकी,,टमाटर,बीन्स,,पर इन्होंने खूब मेहनत की है,,,

इस मेहनत का फल इनके परिवार के साथ साथ,, गाँवो के लोग भी ताजी सब्जी से ले रहे है।


आनन्द सिह नेगी, पूरे दिन अपनी ड्यूटी करने के बाद , घर पहुचाकर ,खेती बागवानी पर लग जाते है,,,यह एक सन्देश भी ऊँ लोगों को जो फालतू बैठकर, सरकार की फ्री योजनाओ पर नजर लगाये, है।