रुद्रप्रयाग

आंगनवाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर नही बांटेगी पोषाहार कोरोना संक्रमण के चलते

खबर देहरादुन       पहाडो की आवाज
सत्‍यपाल नेगी
आज उत्तराखंड में बड़े बड़े अधिकारी अपने परिवार के साथ isolate हो रखे हैं और इस महामारी में जिसके कारण एक दूसरे को संकरमण फैलने का डर बना हुआ है ऐसी स्थिति में हर अधिकारी हर वह वर्ग अपने आप को सुरक्षित रखते हुए इस महामारी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को झोंकना चाहता है जबकि सबको पता है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहुत ही निम्न और गरीब तबके की कार्यकर्ता है, जिसमें की विधवा, विकलांग ,परितक्ता, तलाकशुदा, बीपीएल आदि जैसी महिलाएं कार्य करती है आज सरकार ने अपनी तानाशाही दिखाते हुए इन महिलाओं को इस जोखिम में डालने का फरमान जारी करा है क्या सरकार नहीं जानती कि यह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर सरकार और शासन से गुहार लगा रही थी कि हमारा मानदेय बढ़ा दिया जाए तब सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगी और तब सरकार ने धरने के दौरान हमारा मानदेय भी काट दिया ,और एक तरफ सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस महामारी में जुड़ने के लिए आदेश जारी कर रही है हम सरकार से पूछना चाहते हैं आपने कौन सा अमृत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पिला रखा है जो इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोनावायरस जैसी बीमारी नहीं लग सकती
  मैं सूबे के मुख्यमंत्री से पूछना चाहती हूं कि आपको यह फैसला लेते हुए जरा भी एहसास नहीं हुआ कि इन गरीब ‌बहनों को किसी भी प्रकार से  बीमारी लग गई तो इनका भविष्य और उनके बच्चों का क्या होगा ,हम मुखिया से पूछना चाहते हैं कि आपने इस महामारी से लड़ने के लिए डॉक्टरों स्वच्छता कर्मियों, पुलिस प्रशासन, सब का बीमा करवाया तब आपको आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का ध्यान क्यो नहीं आया कि इनके द्वारा भी मुझे काम लेना है आपने क्यों उनका बीमा नहीं करवाया मैं सरकार से पूछना चाहती हूं आपने इस महामारी से निपटने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को क्या ऐसी सुविधा उपलब्ध कराई है जिससे इन बहनों का का बचाव हो पाय
सरकार द्वारा पोषाहार वितरण को लेकर काफी चिंता जताई जा रही है, लेकिन सरकार ने यह कभी नहीं सोचा कि जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस पोषाहार को जनता तक पहुंचाएगी उसका भी भरण पोषण सही तरीके से होना चाहिए 60 दिन परेड ग्राउंड में बैठे हुए सरकार को जरा भी ध्यान नहीं आया झूठे वादे कर कमेटी का गठन करने का वादा करके  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बेवकूफ बनाया गया जो कि अभी तक नहीं किया गया है हम सरकार पर विश्वास कैसे करें दूसरा वादा किया गया था हमारा मानदेय नहीं काटा जाएगा और आज दिसंबर जनवरी का हमारा मानदेय काटा गया है दूसरी तरफ सरकार उम्मीद करती है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करें
   अगर आप आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जीने लायक वेतन और उनके सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं कर सकते तो आपको इन गरीब महिलाओं पर इस तरह जुर्म करने का अधिकार नहीं है, सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर तानाशाही रवैया अपनाना छोड़ दे हम सरकार से गुहार लगाते हैं हम पहले से पोषाहार को माता समिति द्वारा बटवाने का जीओ जारी करवा चुके थे लेकिन सरकार और शासन की मिलीभगत से आज समूह द्वारा केंद्रों में राशन वितरण किया जाता है लेकिन आज इस विकट परिस्थिति में समूह में कई जगह राशन देने से इंकार कर रही है  जिस कारण यह जिम्मा भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के उपर थोपा जा रहा है कि आप कहीं से भी राशन उपलब्ध कराकर राशन बाटिये ,सरकार इस तरह कब तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर जुर्म करती रहेगी
  आज जिस उद्देश्य से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समेकित बाल विकास में कार्यरत किया गया था, उसका निर्वहन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बखूबी निभा रही है लेकिन सरकार द्वारा समय-समय पर हो रहे बदलाव को देखते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उनके दिये आदेश पालन भी मजबूरी में कर रही है क्योंकि सरकार के तानाशाही रवैया आज भी बरकरार है सरकार द्वारा धरना समाप्त किए जाने के बाद भी हमारा मानदेय काटा गया और साथ ही हमारी बागेश्वर ,रुद्रप्रयाग, चमोली ,में कहीं बहनों को सेवा समाप्ति की लेटर भी जारी कर दिए गए हैं हम सरकार से बोलना चाहते हैं हमको आप काम के बदले दाम देते हैं  हम सरकारी कर्मचारी नहीं हैं
 हम समाज सेवक हैं हम समाज की सेवा अपने परिवार अपने सुरक्षा को देखते हुए करेंगे हम घर घर जाकर राशन वितरण नहीं करेंगे मैं सरकार से निवेदन करती हूं कि हम लोग अपने कर्तव्य का निर्वहन जरूर करेंगे लेकिन पहले हमारी सुरक्षा का भी आप जिमा ले  नहीं तो कोई भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर राशन वितरण नहीं करेंगी
             रेखा नेगी  प्रदेश अध्यक्ष]आंगनबाड़ी कार्यकत्री  मिनी कर्मचारी संगठन              उत्तराखंड
—————————————————————
पहाड से जुडी खबरो के लिए हमारे चैनल युटयुब voice of mountains  को सबस्‍क्राईब करे शेयर करे हमसे जुडने और विज्ञापन को अपने क्षेत्र के हिसाब से देने के लिए संपर्क करे  9811943221  E mail  jagjigyasu@gmail.com

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *