स्लग– रुद्रप्रयाग- श्रीनगर के बीच बद्रीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग पर मलबे की चपेट मे आई कार
रिपोटर– सत्यपाल नेगी ,, रुद्रप्रयाग
एंकर– पहाड़ो मे लगातार हो रही बारिश के कारण नेशनल हाईवे बद्रीनाथ राज मार्ग पर श्रीनगर व रुद्रप्रयाग के बीच फरासू के नजदीक पहाड़ी से भारी मलवा आने से एक कार फस गई,, हालाकि किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर अभी तक नही मिली है।यह कार देहरादुन से गैरसैण जा रही थी।
आल वेदर रोड निर्माण के कारण जगह- जगह पर पहाड़ी से धंसाव बढ़ रहा है,, इसमे निर्माण कमंपनी की लापरवाही भी सामने दिखाई दे रही है,, जबकि पता है कि बरसाती सीजन शुरू हो गया ,मगर निर्माणदायी कम्पनी मानको की अनदेखी करते कार्य कर रही है,,जिससे आम स्थानीय लोगों को हर दिन मुसीबतो का सामना करना पड़ता है,साथ ही जान जोखिम मे डालकर अपने गन्तव्य तक पहुचा होता है।
जबकि इस स्लाइडिंग जोन पर कही बार घटनाये हो चुकी है मगर ठोस समाधान नही किया जा रहा है।