अपील–समस्त राशन कार्ड धारको के लिए विशेष सन्देश,जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग
सत्यपाल नेगी/ रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन व खाद्य पूर्ति विभाग की ओर से सभी राशन कार्ड उपभोगताओ से अपील की गई है,, कि–
वर्ष 2014 से भारत सरकार की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा व अंत्योदय ,, सफेद व गुलाबी कार्ड बनाये गये थे,, ये कार्ड उस वक्त 15 हजार से कम मासिक आय वाले परिवारो को दिये गये थे,,,,,, मगर तब से लेकर आज तक कही ऐसे परिवार है जिनकी मासिक आय बढ़ चुकी है मगर वे लोग अभी भी अपात्रता का लाभ ले रहे है,,ओर वास्तव मे जो परिवार इस योजना के मुख्य लाभार्थी है उन्हें लाभ नही मिल पा रहा है।
समय समय पर इस बारे आवाजे व शिकायते मिलती रही है, आपको बता दे कि अब शासन ने इसे गम्भीरता से लेते हुए आदेश पत्र जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि जो भी परिवार 15 हजार मासिक आय से ऊपर कमाते है उन्हें अपने राशन कार्ड विभाग मे जमा कराने अनिवार्य होंगे,, ताकि वास्तविक जरूरत मन्दो को राशन का फायदा दिया जा सके।
कोरोना महामारी के चलते सरकार ने गरीब परिवारो को 5-5 किलो राशन फ्री देने की घोषणा की है,,इसका लाभ ,अंत्योदय(गुलाबी कार्ड) व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (सफेद कार्ड) वाले परिवारो को दिया जा रहा है,,, लेकिन बड़ी शिकायते आ रही है कि– वास्तव मे जो परिवार इन कार्डो के पात्र थे उन्हें यह सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है।
आज जिधाधिकारी मे माध्यम से सभी सम्बन्धित विभागों को शासन के पत्र प्रेषित कर शीघ्र कार्यवाही अमल मे लाने को कहा गया है।
इस आदेश मे साफ किया गया है कि जो परिवार अपात्रता का लाभ ले रहे है वे अपने राढं कार्डो को सरेंडर करा दे,,,अन्यथा उनके विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955,, महामारी अधिनियम-1897,,,,आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के तहत सुसंगत प्रावधानों के अन्तर्गत कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई जा सकती है।
इस अपील को गम्भीरता से लेते हुए,,,ग्रीव व पात्र परिवारो के साथ न्याय करने मे सभी मदद करे।।