चमोली थानाक्षेत्रान्तर्गत हुई हत्या के अभियुक्त को चमोली पुलिस ने किया चंद घंटों में गिरफ्तार
रिपोर्ट लोकेन्द्र रावत
दिनांक 25/04/24 को ग्राम छिनका के पास एक व्यक्ति का अधजला शव बरामद हुआ था जिसके चेहरे व गर्दन पर कीडे पडे हुए थे तथा जिसके दोनों पैर जले हुए थे। उक्त शव की पहचान रघुवीर सिंह पुत्र स्व मोहन सिंह निवासी ग्राम ढुंगरी बिजारकोट थाना व जनपद चमोली के रूप में हुई थी। मृतक के परिजनों द्वारा मृतक रघुवीर की हत्या की आशंका जताई गई तथा कोतवाली चमोली पर एक तहरीर दी गई। उक्त तहरीर के आधार पर दि0 28/04/24 को कोतवाली चमोली पर मु0अ0स0 18/24 धारा 302,201 भादवि बनाम सन्दीप रावत पंजीकृत होकर विवेचना व0उ0नि0 दिनेश सिंह पंवार के सुपुर्द हुई। उक्त प्रकरण पर तत्काल संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार महोदय द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया। उक्त अभियोग के अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की गई जिनके द्वारा उक्त अभियोग का अनावरण करते हुए नामजद अभियुक्त सन्दीप रावत पुत्र अवतार सिंह रावत निवासी ग्राम छिनका थाना व जनपद चमोली उम्र 24 वर्ष को आला कत्ल (बेल्ट जिससे मृतक का गला घोंटा व लाइटर जिससे मृतक को जलाया गया ) बरामद करते हुए मय प्रभावी साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 28/04/24 को गिरफ्तार करते हुए उक्त अभियोग का मात्र 03 घण्टों में अनावरण किया गया
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 9811943221