Uncategorized

सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान मे भी लॉक डाउन का किया जा रहा पूरा पालन ग्राम पंचायत छिनका मे

सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग*

 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान मे भी लॉक डाउन का किया जा रहा पूरा पालन

रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि विकास खण्ड की ग्राम पंचायत – छिनका  मे सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान मे लोगों को राशन मिलनी शुरू हो गई है,, जैसा कि सरकार ने लॉक डाउन के चलते यह आदेश जारी कर दिया था कि 3 महिनो की एडवांस राशन लोगों को दी जायेगी,,उसी कर्म मे  ग्राम पंचायत- छिनका  मे राशन बट रही है,,

     ग्राम प्रधान  देवेंद्र सिह नेगी  पूरे गाँव मे पैनी नजर बनाकर रखे है,,उनका कहना है कि हम 22 मार्च से ही पूरे गाँव के लोगों को जागरूक करने मे लगे है,,,घर-घर जाकर भी मैंने सभी परिवारो को कोरोना महामारी के बारे मे जानकारी दी ,,तथा सामाजिक दूरी बनाये रखने को कहा,,,लोगों ने पूरा सहयोग व साथ दिया है,,,

 सस्ते गल्ले की दुकान मे सभी कार्ड धारको को राशन वितरित होनी शुरू हुई है,,, यहॉ पर भी सोशियल दूरी  व लॉक डाउन के नियमो का पूरा पालन करवाया जा रहा है, लोगों से अनावश्यक भीड़ ना करने को पहले ही कहा गया है, 5 आदमी एक बार मे ही राशन के लिए डेढ़ मीटर दूरी बनाकर खड़े होकर ले रहे है ।
 आपको यह भी बता दे कि रुद्रप्रयाग जिले के पहले ऐसे प्रधान है देवेंद्र सिह नेगी ,जिन्होंने अपने ग्राम पंचायत मे कड़े सन्देश लोगों को दिये  व  सार्वजनिक  माइक से भी लॉक डाउन के आदेशो के पालन  की अपील की थी ,,,इनकी वह वीडियो काफी वायरल भी हुई,,उसके बाद ही कही अन्य प्रधानो ने भी ऐसा करना शुरू किया था ।
 प्रधान देवेंद्र सिह नेगी ,खुद भी सरकारी गल्ले की दुकान मे  मौजूद होकर लोगों पर नजर रखे है,जो कि  जिला प्रशासन/सरकार   की पूरी सहायता करते दिख रहे है,,।
 ऐसे प्रधान व ग्रामीणों को हम सभी सलाम करते है, जो नियमो का कड़ाई से पालन कर एक मिशाल दे रहे है अन्य प्रधानो व गाँवो को ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *