रुद्रप्रयाग छिनका ग्राम में गुरु पूर्णिमा पर पंचमुखी महादेव मंदिर कोठगी में भजन कीर्तन ।
रिपोर्ट प्रताप सिंह नेगी
रुद्रप्रयाग छिनका ग्राम पंचायत की 52साल की सीमा गुसाई लोकगायिका ने गुरु पूर्णिमा में के उपलक्ष्य में पंचमुखी महादेव मंदिर कोठगी में भजन कीर्तन व झोड़ा चांचरी व झूमा खेलो दगडी वाला गीत गाकर गुरु पूर्णिमा में अपने साथ की महिलाओं का दिल मोह लिया, सीमा गुसाई लोकगायिका अपने ग्राम पंचायत में हर तिथि त्यौहार में अपनी महिला समूह के साथ अपनी लोकप्रियता व लोकला से कुछ ना कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम करती रहती है।सीमा गुसाई के पति सज्जन सिंह गुसाई सीमा गुसाई को उत्तराखंड के हर धार्मिक अनुष्ठानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के लिए अपने स्तर से सहयोग करते रहते हैं।सज्जन सिंह गुसाईं बचपन से उत्तराखंड के देवी देवताओं के प्रति आस्था रखने वाले एक धार्मिक प्रवृत्ति वाले समाजिक कार्यकर्ता के तौर लगे रहने वाले व्यक्ति हैं।